भूमिज शिक्षक संघ पोटका का वानभोज सह मिलन समारोह संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका। पोटका प्रखंड के तेंतला स्थित फुटबॉल मैदान मे भूमिज शिक्षक संघ पोटका की ओर से नेपेल नापाम सोंगेते बीरीन माड़ी (मिलन सह वनभोज) का आयोजन रविवार को किया गया. इस आयोजन के तहत विभिन्न क्षेत्र के भूमिज शिक्षक/शिक्षिका पहुंचे. इस अवसर पर सहायक आचार्य के रूप मे नवनियुक्त सहायक आचार्य सविता भूमिज, बरूण मुंडा एवं जयलाल सरदार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष खगेद्र सरदार ने कहा कि सभी कोई साथी अपने-अपने क्षेत्र मे नौकरी-पेसा मे व्यस्त रहते है. बहुत कम मिलते जुलते रहे है. इसलिये साल मे सभी को एकजुटना और अपसी मिलन के लिये यह आयोजन किया जाता है. इस दौरान नवनियुक्त सहायक आचार्य को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया गया. मौके पर खगेन सरदार, दशरथ सरदार ईश्वर सरदार, अनील सरदार, सोमनाथ सरदार, कमल सरदार, लखींद्र सरदार, सुभाष सरदार, रविंद्र सरदार, हिकिम सरदार, सूरज सरदार, अमन सरदार, विष्णु सरदार, कृष्ण सिंह सरदार, नृपेन सरदार, भीमसेन सरदार, सिरंतन सरदार, अहीर सरदार, रोहित सरदार, कांचन सरदार, फुदान सरदार, लवघन सरदार, हेमाल सरदार, कांचन सरदार आदि उपस्थित थे.


