बखरी अनुमंडल स्थापना के 26वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में संघर्ष के अनुभवों को साझा करते हुए आने वाली चुनौतियों पर परिचर्चा आयोजित की गयी। कोविड -19 के खतरे तथा चुनाव आचार संहिता का असर कार्यक्रम में भी देखने को मिला। सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अनुमंडल आंदोलन से जुड़े लोगों ने एक्चुअल कार्यक्रम से परहेज करते हुए वर्चुअल को ही प्राथमिकता दी। अनुमंडल आंदोलन के ढाई दशक और गठन के बाद की चुनौतियां” विषयक वेबिनार को संबोधित करते हुए नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि लगभग तीन दशक के लंबे संघर्ष के बाद बखरी अनुमंडल की स्थापना हुई है। तब क्षेत्र की आम अवाम समेत छात्र नौजवानों ने भी संघर्ष में महती भूमिका निभायी थी। 12 अक्तूबर को यहां की तरुणाई ने अपने संघर्षों से एक नया इतिहास लिखने का काम किया था और यह बताया कि सत्ता का हेलिकॉप्टर मात्र कृपा पर नहीं, वरन् जनांदोलनों से भी उतारा जा सकता है। अनुमंडल आंदोलन के क्रम में दर्जनों कार्यकर्ताओं पर मुकदमे हुए, जेल जाना पङा। प्रचंड जनांदोलन खङा हुआ,तब बखरी के लोगों की जनाकांक्षा पूरी हुई। कहा,स्थापना के ढाई दशक बाद भी बखरी को पूर्ण अनुमंडलीय सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी है। डिग्री कालेज, अनुमंडल स्तर का अस्पताल, जेल का निर्माण सहित अन्य नागरिक सुविधाओं में बढोतरी आदि कार्य किया जाना अब भी शेष है। बोले,स्थापना के 26 वर्षों में बहुत कुछ बदला,मगर नहीं बदली तो बखरी के प्रति शासन और प्रशासन का नजरिया। आने वाले समय में बखरी को पूर्ण अनुमंडल के लायक सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी, किन्तु उसके लिए लोगों को सजग होना पङेगा। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सिंह परमार के कहा बखरी पूर्व में भेद भाव का शिकार हुआ है। अनुमंडल मुख्यालय तथा पर्याप्त राजस्व देने के बाद भी बखरी सलौना स्टेशन का सम्यक् विकास व द्रुतगामी ट्रेनों का ठहराव नही होना चिंता का विषय है। उन्नत बाजार है,किन्तु किसी भी प्रकार की फैक्टरी नहीं होने के कारण मजदूरों को काम के अभाव में पलायन आज भी समस्या बनी हुई है। कहा,अनुमंडल स्थापना दिवस के मौके पर हमें शपथ लेना होगा कि हम क्षेत्र के सम्यक् विकास के लिए समवेत प्रयास करेंगे। इधर स्थापना दिवस के मौके से पार्षद नीरज नवीन, प्रवीण कुमार जय, बेबी केसरी, श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय के अध्यक्ष डाॅ विशाल केसरी,सचिव डाॅ आलोक आर्यन,कौशल किशोर क्रांति, डाॅ रमण झा, अजय साहू आदि ने भी संघर्षो को याद करते हुए क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है।