विद्या ज्योति स्कूल परिसर में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की ओर से बच्चों के बीच यातायात एवं नशामुक्ति पर जागरूकता अभियान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: बुधवार को सिदगोड़ा रोड नंबर 16 स्थित विद्या ज्योति स्कूल परिसर में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की ओर से बच्चों के बीच यातायात एवं नशामुक्ति पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूल एवं कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशाखोरी के बारे में जानकारी दी गई तथा नशाखोरी के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा उन्हें नशाखोरी से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके तथा युवाओं एवं बच्चों को नशाखोरी से दूर रखा जा सके, स्कूल के सभी बच्चों को यातायात से संबंधित बेसिक जानकारी दी गई तथा उन्हें यह भी बताया गया कि नशाखोरी एक अभिशाप है, क्योंकि बच्चे कच्चे मिट्टी के बर्तन की तरह होते हैं। उन्हें जिस रूप में डाला जाता है, वे उसी रूप में ढल जाते हैं। अगर उनके बीच अभी से इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं तो वे हमारे देश का भविष्य बनेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम शशि आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीटीओ प्रबंधक प्रकाश गिरी, स्कूल की प्रधानाचार्य सिंधरपाल कौर, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तिवारी, प्रदेश महासचिव शशि आचार्य, यातायात के जितेंद्र मिश्रा, सुजाता सिंह, रविंदर कौर, रजिया बेगम, विद्या सिंह, एमडी जावेद सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।