सम्मानित किये गए दस्तार प्रशिक्षक दस्तार के लिए लोगों को प्रेरित करना नए पौधे लगाने जैसा: गोल्डू
दस्तार प्रशिक्षक पगड़ी के असल ब्रैंड अम्बेस्डर: संसोआ
सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने जमशेदपुर तथा आस-पास क्षेत्रों में पगड़ी की महत्ता को प्रोत्साहित करने व सिख बच्चों को दस्तार बांधने की कला सिखलाने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के दफ्तर में मंगलवार देर शाम को आयोजित सम्मान समारोह में दस्तार प्रशिक्षक परमजीत सिंह सन्नी, जगजीत सिंह जग्गी, मनजीत सिंह गिल, संदीप सिंह, मिलन सिंह और सूरज सिंह का सम्मान सरोपा दे कर किया गया। सभी प्रशिक्षक हाल ही में बेरमो में आयोजित दस्तार प्रतियोगिता में जज के रूप में आमंत्रित किये गए थे जहाँ इनकी पगड़ी बांधने की कला को बहुत सराहना मिली। सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू, सलाहकार हरविंदर सिंह, प्रवक्ता बलजीत संसोआ, महासचिव जितेंदर सिंह शालू प्रशिक्षकों को सरोपा प्रदान किया। अपने वक्तव्य में सतबीर सिंह गोल्डू ने कहा की आज के युग में दस्तार के लिए लोगों को प्रेरित करना अतिआवश्यक हो गया है और यह कार्य दस्तार प्रशिक्षक बखूबी कर रहें हैं जिसके लिए वे सम्मान, आदर और प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने कहा दस्तार के लिए लोगों को प्रेरित करना नए पौधे लगाने जैसा है। प्रवक्ता बलजीत संसोआ ने कहा की दस्तार प्रशिक्षक पगड़ी के असल ब्रैंड अम्बेस्डर हैं जो अपनी कला से जगह जगह सिक्खी का प्रसार कर रहें हैं।
सम्मान समारोह का मंच सञ्चालन जितेंदर सिंह शालू ने किया जबकि कदमा नौजवान सभा के प्रधान सूरज सिंह सहित गुरप्रीत सिंह गोल्डी, करणदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, राजपाल सिंह, रघुवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, करणजोत सिंह, जस्सी सिंह व कमलजीत सिंह वालिया मुख्यरूप से समारोह के साक्षी बने।