महाराष्ट्र में भाजपा नीत महायुति का प्रचार अभियान नफरत से भरा है : कांग्रेस नयी दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार पर अपने चुनाव प्रचार अभियान में जानबूझकर ‘‘नफरत एवं जहर’’ घोलने और ‘‘राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह प्रचार अभियान भाजपा की ‘‘बीमार मानसिकता’’ को सामने लाता है। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति के प्रचार अभियान में केवल एक ही एजेंडा है – सिर्फ और सिर्फ धर्म…
Author: Devanand Singh
प्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को जन्मदिन की बधाई दी नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को जन्मदिन की बधाई और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो जी को जन्मदिन की बधाई। वह नगालैंड को और विकसित बनाने तथा लोगों को सशक्त करने के प्रयासों में अग्रणी हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ रियो नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीटीवी) के नेता हैं और वह राज्य में भारतीय…
न्यायमूर्ति खन्ना ने 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति खन्ना को पद की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति खन्ना ने ईश्वर के नाम पर, अंग्रेजी में शपथ ली। 14 मई, 1960 को जन्मे न्यायमूर्ति खन्ना छह महीने से कुछ अधिक समय तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे और 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर 13 मई, 2025 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उन्होंने न्यायमूर्ति…
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही और दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली के 39 में से कम से कम दो मौसम केंद्रों, बवाना और जहांगीरपुरी ने वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में क्रमशः 401 और 412 दर्ज किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह…
घर-घर जाकर अपना हक और अधिकार मांग रहे हैं विकास सिंह पच्चीस वर्षों से जनता को केवल छला गया है पानी,बिजली टाटा की तरह ही दिलवाऊंगा – विकास सिंह जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह का प्रचार प्रसार जोर पकड़ा हुआ है निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद भी विकास सिंह चुनाव में जितने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं प्रातः 6:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक घर-घर जाकर जमशेदपुर पश्चिम में परिवर्तन लाने की बात कर बाल्टी के स्थान पर बटन दबाने की बात कर रहे हैं। विकास सिंह ने कहा झारखंड…
सोनारी सब्जी मंडी में लगी भीषण आग ,दर्जनों दुकान जलकर खाक,मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच लिया जायजा सब्जी बाजार में देर रात लगी आगजनी की घटना पर बन्ना गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए. बन्ना गुप्ता आगजनी से पीड़ित दुकानदारों से मिले और उन्हें निश्चित किया कि सरकार के स्तर पर उन्हें त्वरित मुआवजा मिल सके, इसके लिए प्रशासन से बात करेंगे. बन्ना ने कहा कि कारणों का पता बाद में चलेगा किंतु फिलहाल पीड़ितों की मदद करना मेरा लक्ष्य है. सभी पीड़ितों का पुर्नवास किया जाएगा. वे घटना स्थल पर ही…
पूर्वी में बह रही है डा. अजय की बयार,जनता चाहती है परिवर्तन बागुनहातू,भालूबासा,बर्मामाइन्स,केबुल टाउन,गोलमुरी में चला जनसम्पर्क अभियान जमशेदपुर। पूर्वी विधानसभा का राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है. जैसे जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे लोगों के विचार भी बदल रहे है. लोग अब वीर बनाम बहुरानी की तुलनात्मक बातों की चर्चा कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि बहुरानी के पीछे वहीं लोग काम कर रहे हैं. जो लगातार 25 वर्षों तक जमशेदपुर पूर्वी में शासन किए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने 1994 में जमशेदपुर से अपराधियों का सफाया किया था.…
देशद्रोहियों के विरुद्ध कारवाई के लिए संविधान में संशोधन धारा 370 हो- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद परिषद जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने विशेष दर्जा बहाली के लिए प्रस्ताव पास किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस प्रस्ताव को विधानसभा में पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और सीपीएम का सपोर्ट मिला. बीजेपी ने इस विरोध किया है. अक्सर अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर बुद्धिजीवी और राजनेता वर्ग का एक बड़ा घड़ा देशद्रोही बयान देकर सीमा की सुरक्षा में सर्वस्व समर्पित करने वाले सैनिकों और देशभक्त परिवार का मजाक उड़ाया करते हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने विशेष दर्जा बहाली…
न स्टार प्रचारक और न कोई बड़ा नेता, सिर्फ जमशेदपुर पूर्वी की जनता का साथ फिर रचेगा इतिहास : शिव शंकर सिंह छायानगर भुइंयाडीह, काशीडीह, बारीडीह और सीतारामडेरा में जनसंपर्क अभियान युवाओं और बुजुर्गों के साथ महिला वोटरों ने भी साथ का दिलाया भरोसा जमशेदपुर : पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने जनसंपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार सुबह से ही वह लगातार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह, छायानगर भुइंयाडीह, काशीडीह, सीतारमाडेरा, चंडीनगर और टेलको समेत कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से गैस चूल्हा छाप पर वोट…
साफ-सुथरी छवि है सरयू की, जीतेंगे जरूरःठाकुर केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री राम नाथ ठाकुर ने कहा है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के एनडीए उम्मीदवार सरयू राय आंदोलन की उपज हैं. उनकी जीत सुनिश्चित है. वह जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे, अतः संघर्ष और सांगठनिक क्षमता और कार्यकुशलता से वह परिपूर्ण हैं. उनकी छवि साफ-सुथरी है और विजयश्री उन्हें ही मिलेगी. यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए एक है. पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. जनता से जो रूझान मिल रहा है, उससे यह एकदम साफ है कि सरयू…