साफ-सुथरी छवि है सरयू की, जीतेंगे जरूरःठाकुर
केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री राम नाथ ठाकुर ने कहा है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के एनडीए उम्मीदवार सरयू राय आंदोलन की उपज हैं. उनकी जीत सुनिश्चित है. वह जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे, अतः संघर्ष और सांगठनिक क्षमता और कार्यकुशलता से वह परिपूर्ण हैं. उनकी छवि साफ-सुथरी है और विजयश्री उन्हें ही मिलेगी.
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए एक है. पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. जनता से जो रूझान मिल रहा है, उससे यह एकदम साफ है कि सरयू राय भारी वोटों से चुनाव जीत रहे हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद भाजपा के बिहार प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सरयू राय गरीबों, दलितों, शोषितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के नेता हैं. इंडी गठबंधन जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता जातिवाद के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन यह चुनाव धर्म का चुनाव है जिसमें सनातन समाज एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा करने वाले को वोट करेंगे.
प्रेस वार्ता में मौजूद थे भाजपा समस्तीपुर जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक संजय कुमार सिंह एवं जेडीयू बिहार प्रदेश महासचिव बनारसी ठाकुर , झारखंड प्रदेश जेडीयू युवा के अध्यक्ष निर्मल सिंह.