समस्त जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
*माननीय विधानसभा अध्यक्ष झारखंड श्री रवींद्रनाथ महतो, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार (भा.पु.से.) सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने 5 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र व पासबुक*
*विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाई हॉल सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
*विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में चयनित 6 लाभुकों के बीच परिसंपति वितरण किया गया*
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आज जिले के 5 किसानों को माननीय विधानसभा अध्यक्ष झारखंड श्री रवींद्रनाथ महतो,उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार (भा. पु.से.) सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा केसीसी ऋण का स्वीकृति पत्र सौंपा साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में चयनित 6 लाभुकों के बीच परिसंपति वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम आज दिनांक 09 अगस्त 2021 को *विश्व आदिवासी दिवस* के अवसर पर समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाई हॉल सभागार में आयोजित किया गया।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष झारखंड श्री रवींद्रनाथ महतो कार्यक्रम में लाभुक किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है, विश्व में लगभग 790 करोड़ जनसंख्या है। जिसमें भारत की जनसंख्या लगभग 136 करोड़ है साथ ही झारखंड की आबादी 3.25 सवा तीन करोड़ लगभग है। जिसमें से लगभग 26.3 प्रतिशत आदिवासी जनजातियों के जीवनयापन का मूल आधार कृषि है। जिससे झारखंड राज्य कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। जामताड़ा जिला के लगभग सभी आदिवासी भाई-बहन कृषि एवं पशुपालन अंतर्गत बकरी, मुर्गी एवं छोटे छोटे जीव जंतु का पालन कर के अपना भरण-पोषण करते हैं।
आज वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि क्षेत्र में तकनीकी का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक उपज सील फसलों को विकसित किया जा सके, दूध एवं मांस की आवश्यकता को देखते हुए उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशी यथा गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी एवं छोटे छोटे जीवों को विकसित किया गया है।
वर्तमान में जामताड़ा जिला अंतर्गत लगभग 106768 किसानों का पंजीकरण पीएम किसान योजना अंतर्गत किया गया है। जिसमें से 54683 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है एवं शेष 52085 किसानों को निकट भविष्य में किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 2793 किसानों का केसीसी बैंक के द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है जिसका वितरण जिला स्तर एवं प्रखंड पर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत जिले में प्रखंड स्तर पर पशुधन का वितरण कार्यक्रम किया गया है। जिसमें सभी लाभुक कृषकों के खाते में अनुदान की राशि हस्तांतरित की जा रही है। मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत जिले में बॉयलर कुकुट पालन, बैकयार्ड कुकुट पालन, बकरा विकास, सुकर विकास, बतक चूजा योजना, दो गाय की योजना, पांच गाय की योजना संचालित किया गया है।
साथ ही कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन द्वारा किसान को बिरसा किसान योजना अंतर्गत केसीसी उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। आज हम लोग यहां जिले के किसानों की बेहतरीन आय के लिए केसीसी वितरण एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत पशुधन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं
किसानों के पास अब पूंजी है। सरकार ने केसीसी ऋण कम ब्याज पर किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसे ऋण ना समझें, एक मदद समझें। एक बार फसल की उपज आने के बाद उस ऋण को सबसे पहले चुकाएं। फिर अगली बार खेती करने के लिए फिर ऋण निकालें और उपज बेचने के बाद फिर ऋण चुका दें। अगर किसान इस व्यवस्था से खेती करें तो सिर्फ खेती ही नहीं उनकी आर्थिक दशा भी सुधरेगी।
केसीसी ऋण का इस्तेमाल सिर्फ कृषि कार्य मे ही करें। बेहतर कृषि कर आप अपना जीवन स्तर सुधार सकते हैं, बच्चों के बेहतर व उच्च शिक्षा दिला सकते हैं।
*किसानों के बीच रांची में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा जीवंत प्रसारण पर्दे पर दिखाया गया।*
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बेसरा, उपाध्यक्षा श्रीमती सायरा बानो, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार,डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीशी,जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास,कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक कुमार राम, एलडीएम सहित अन्य उपस्थित थे।