मुख्यमंत्री को पारम्परिक स्वशासन व पेसा कानून की मान्यता देने पर आसनबनी ग्राम सभा ने जताया आभार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी,की ग्राम सभा द्वारा पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था पेसा कानून को मान्यता व लागू किए जाने पर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। पांरपारिक कुडूम लाया व ग्राम सभा अध्यक्ष भूषण पहाडिया ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र की आदिवासी संस्कृति, परंपरा और लोक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के सहयोग और संवेदनशील पहल से पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था को नई पहचान और सम्मान मिला है, जिससे ग्रामीणों में खुशी और उत्साह का माहौल है। ग्राम सभा के सदस्यों और ग्रामीणों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया।
ग्राम सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का यह प्रयास आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के साथ-साथ समाज को अपनी जड़ों से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


