जमशेदपुर में साकची समेत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, बारीडीह आदि सैरात बाजार में दुकानों के बढ़े हुए किराए पर डीसी के द्वारा स्टे लगाए जाने के बाद दुकानदार काफी खुश हैं। आज साकची बाजार में दुकानदारों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आमंत्रित किया था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का साकची बाजार पहुंचते ही दुकानदारों ने साकची गोल चक्कर पर पटाखे फोड़ कर उनका स्वागत किया.इस के बाद मंत्री को फूल माला पहनाकर उनके जिंदाबाद के नारे के साथ साकची बाजार का भ्रमण करवाया. जब दुकानदारों के बीच माननीय मंत्री जी पहुंचे दुकानदार भाइयों ने उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि मैं भी इसी समुदाय से आता हूं जब भी इन दुकानदार भाइयों को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं सदा इनके लिए खड़ा रहूंगा..

