राँची के बरियातू में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में लगे प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त,लोगों में आक्रोश,पुलिस जांच में जुटी….
राजधानी राँची में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में लगे प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।यह घटना बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने हुई है।जहां रविवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी पूजा करने आया।इसके बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गई।मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पुजारी के अनुसार जब वह सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचा तब देखा ताला टूटा हुआ है और कई मूर्तियां खंडित की हुई है साथ ही साथ मूर्तियों के जितने भी मुकुट थे सभी गायब थे इसकी सूचना पुजारी ने तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को दी