अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बुलाने पर पहुंचे। बस्ती वासियों ने रोड और नाले को दिखाया और बस्ती के घरों में पानी इतना घुस गया था बच्चों की किताबें घर के अंदर पानी में तैरने लगीं। अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है बहुत जल्द से जल्द आपकी बस्ती के नाली का बनवाने का काम किया जाएगा। इससे पहले भी मानगो नगर निगम को लिखकर दे दिया गया है और सोमवार के दिन भी मानगो को नगर निगम के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात करके आपकी समस्याओं को अवगत करा दिया जाएगा। और अंसार खान तमाम बस्ती वसीम से कहा कल 25 तारीख दिन के 2:30 बजे आप तमाम बस्ती वासियों को संविधान बचाओ रैली में साक्षी में शामिल होना है। सभी बस्ती वासियों ने अंसार खान को आश्वासन दिया कल हम सभी ऑटो करके रैली में शामिल होंगे।