कुरनूल. आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. एक बस ने आगे चल रहे 2 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कर्नाटक की सरकारी बस तेज रफ्तार में थी. ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस बाइक्स से टकरा गई. 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने अदोनी कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हृढ्ढ की रिपोर्ट के मुताबिक अदोनी डीएसपी ने बताया कि गंगावती (कर्नाटक) से अदोनी होते हुए रायचूर जा रही कर्नाटक की एक बस ने जलिमंची गांव के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया था.
इसी दौरान बस का स्टीयरिंग रॉड टूट गया, जिससे वह आगे चल रही दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई. हादसे की सूचना के बाद अदोनी डीएसपी हेमलता मौके पर पहुंचीं. आसपास के लोगों की मदद से लोगों के शव निकाले गए और एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिलों में से एक पर 2 और दूसरे पर 3 युवक सवार थे. हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने आकर खुलवाया.