पोटका के सभी पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ उमड़ी पोटका के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पिकनिक के बहाने लुत्फ उठाया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका : नववर्ष के पहले रविवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पिकनिक स्पॉट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई .प्रखंड के रँकिनी मंदिर,पहाड़ भांगा,तुड़ी डैम समेत अन्य स्थानों पर भारी भीड़ दिखी .क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल पहाड़ भांगा में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई जमशेदपुर समेत पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा से भी भारी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे .इस पिकनिक स्थल पर पोटका प्रखंड के प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भी पिकनिक का लुत्फ उठाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा,अंचलाधिकारी निकिता बाला के नेतृत्व में तमाम अंचल एवं प्रखंड के कर्मियों ने पिकनिक का आनंद उठाया यहां अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी रानीता सरदार उपस्थित हुई .इसके अलावे क्षेत्र के प्रसिद्ध जादूगोड़ा स्थित रँकिनी मंदिर में भी पुजा अर्चना एवं पिकनिक हेतु ग्रामीणों की भारी भीड़ सुबह से ही देखी गई .पिकनिक स्थलों में शांति व्यवस्था हेतु पोटका एवं कोवाली पुलिस के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भी काफी दुरुस्त दिखे


