झारखंड कोल्हान के जिलों मेे जितने भी स्वतंत्रता सेनानी और वीर शहीद की प्रतिमा स्थापित की गयी है , उस प्रतिमा कि साफ सफाई वीर युवा सेना संगठन की और से यह बीड़ा उठाया गया है । कोल्हान के 3 जिलों में जितने भी वीर शहीदों का प्रतिमा स्थापित किया है उसमें समय-समय पर साफ-सफाई कर वीर शहीदों का मान प्रतिष्ठा को बचाएँ रखने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है और इसी उद्देश्य से जमशेदपुर के बिरसा नगर मे स्थापित सिदो कान्हो की प्रतिमा की साफ सफाई की गयी ।
वीर युवा सेना संगठन के संयोजक वीर सिंह देवगम ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि शहर के चौक चौराहे पर शहीद और स्वतंत्र सेनानी की प्रतिमा स्थापित तो कर दी जाती है लेकिन साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं रहता है । इसी को देखते हुए उन्होंने फैसला लिया है कि हमारी युवा सेना शहर के जितने भी प्रतिमा स्थापित की गई है सभी की साफ सफाई करेगी जिससे स्वतंत्रा सेनानी और वीर शहीदों का मान सम्मान बढ़ा रहे है।