*BIG BREAKING*
सीमापार आतंकी हवाई हमले में कई आतंकी ठीकाने और लॉन्च पैड तबाह
भारतीय वायुसेना की PoK में बड़ी कार्रवाई, तबाह किए जैश के कई ठिकाने
सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बहुत बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय एयरफोर्स के कई विमानों से तड़के एलओसी पार कर पीओके में बड़ी कार्रवाई की गई. वायुसेना ने उस पार स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इस दौरान वायुसेना ने बमबारी की और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद से ही एयरफोर्स के बेसकैंप पर कई तरह की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. सूत्रों की मानें वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए 10 से अधिक मिराज विमानों का इस्तेमाल किया।
आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयर फोर्स ने की बड़ी कार्रवाई
एयर फोर्स में मिराज 2000 जाट के ठिकाने पर गिराए बम
नापाक पाकिस्तानी ने स्वीकार किया भारतीय सेना ने कुछ किया सर्जिकल स्ट्राइक कि आई याद
आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयर फोर्स ने की बड़ी कार्रवाई
previous post