चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : मणिपुर में बीते दिन हुए हिंसा के खिलाफ इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं पुतला फूला इस अवसर पर सीपीआई अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस हिंसक घटना पर हस्तक्षेप कर कार्यवाही करनी चाहिए जो नहीं कर सके इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री निश्चित रूप से संवेदन शील नही हैं इसलिए ऐसे मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करता हूं। साथ ही देश प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी हस्तक्षेप करना चाहिए लेकिन हस्तक्षेप नहीं कर के लगातार विदेश दौरे पर हैं इससे यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री इस ओर ध्यान नहीं दिए हैं मणिपुर जल रहा है ऐसे प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। देश के अंदर जिस तरह से लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा है मोदी प्रधानमंत्री कहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ उनका यह नारा मणिपुर की घटना से एक जुमला साबित होता है इसलिए मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी जो देश की जनता दिया है उसको वे पालन नहीं कर सके इसलिए नरेंद्र मोदी को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।वही राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा ने कहा कि मणिपुर की घटना से महिलाओं के सम्मान पर ठेस पहुंचा है इसलिए नैतिकता के आधार पर देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर जिला पार्षद दिनेश चौरसिया ,राजदेव महतो,युवा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव,पूर्व मुखिया सीताराम महतो ,कांग्रेस पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष मो यूनिस ,पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव राय,कांग्रेस युवा प्रदेश महासचिव मनीष कुमार,अरविंद यादव,कृष्ण भगवान ,सीपीआई नेता अशोक राय, मो शकील ,आदि उपस्थित थे।