आदित्यपुर: : अर्थ एनक्लेव के बंद पड़े चार फ्लैट में चोरों ने की चोरी,एक करोड नगदी और जेवरात लेकर फरार
सरायकेला- खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत वास्तु विहार के समीप अर्थ एनक्लेव के बंद पड़े चार फ्लैट में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जबकि एक फ्लैट का ताला तोड़ा है. चोरों ने यहां लगभग एक करोड रुपए के नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया है. वैसे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी वासियों में कोहराम मच गया है. चोरों ने फ्लैट संख्या 304, 104, 406, 404 और 403 का ताला तोड़कर उसमें रखे तिजोरियों और अलमारी से नगदी और जेवरात की चोरी की है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर और आरआईटी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि कुछ फ्लैट के स्वामी अपने किसी रिश्तेदारों के शादी समारोह में गए हैं जबकि कुछ शहर से बाहर रहते हैं. उधर घटना के बाद सोसायटी वासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. सोसायटी वासियों ने बिल्डर के सिक्योरिटी सिस्टम पर सवाल उठाए हैं. बता दे कि यह इलाका खरकाई नदी के तट पर स्थित है. इसके अलावा फ्लैट के निर्माण में भी कई खामियां पाई गई है.