Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » 24 फरवरी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :मुख्यमंत्री
    Breaking News Headlines खबरें राज्य से झारखंड

    24 फरवरी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :मुख्यमंत्री

    Devanand SinghBy Devanand SinghFebruary 23, 2019Updated:February 23, 2019No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    *मुख्यमंत्रीरघुवर दास आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति योजना एवं अन्य विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

    *◆ पिछले 68 साल से विकास के नाम पर भोली भाली जनता को छलने का काम ही हुआ। पिछले 4 साल में हमने सभी वर्गों की सुध ली

    पिछले 68 साल से विकास के नाम पर भोली भाली जनता को छलने का काम ही हुआ। झारखंड में आदिवासियों को सब ने भगवान भरोसे छोड़ दिया था। पिछले 4 साल में हमने सभी वर्गों की सुध ली। आदिवासियों के विकास के लिए–आदिवासियों के सम्मान के लिए काम किया। सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सवर्णों के लिए भी 10% का आरक्षण दिया अब तक सब गरीब का पैसा लूटते रहे हम ने गरीबों का पैसा सीधे उनके अकाउंट में भेजा। यह सब संभव हुआ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न से– उनके प्रयासों से। पहली बार एक गरीब परिवार का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना और वह भी देश की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर उन्हें देश के प्रधान सेवक बनाया। 2014 में झारखंड की जनता ने भी पूर्ण बहुमत की सरकार दी और हमने भी पूरी शिद्दत और इमानदारी से झारखंड के विकास के लिए मुख्य सेवक के रूप में स्वयं को समर्पित किया। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति योजना एवं अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के अवसर पर संबोधित करते हुए कहीं।

    *24 फरवरी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना*
    मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के दर्द को समझते हुए, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए और उनकी आय को दोगुना करने के प्रयासों के सिलसिले में 24 फरवरी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर रहे है. इस योजना से झारखंड के 22 लाख 76 हजार किसानों को लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ 2 हेक्टेयर तक भूमिधारी वाले लघु और सीमांत किसानों को मिल सकेगा. हर 4 महीने पर ₹2000 की 3 किस्त लाभुक किसानों को दी जाएंगी. यह सम्मान राशि किसानों को सीधे डीवीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से राज्य के 1 एकड़ जमीन वाले किसानों को ₹11000 तथा 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को प्रति वर्ष ₹31000 सरकार मिलेगा.

    *महिलाएं ही राज्य की वास्तविक शक्ति*
    मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से बाल विवाह पर रोक एवं ड्रॉपआउट समाप्त होगा. बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी के उम्र तक राज्य सरकार द्वारा 70 हजार की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी. बच्चियों के पढ़ाई लिखाई के लिए राज्य सरकार ₹40 हजार एवं बेटियों के शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ₹30 हजार रुपये उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक परिवार के दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बच्चियां आगे पढ़े और बढ़े। महिलाओं को हमारी सरकार ने राज्य की शक्ति बनाया है। सखी मंडलों का गठन हुआ और महिलाओं को सशक्त किया। अंडा पालन बकरी पालन सूकर पालन जैसी योजनाएं दी गई। हमारा संकल्प है कि अब कोई भी गरीब ना रहे । महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 50 लाख की संपत्ति महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री करने पर ₹1 ही शुल्क लगता है। यह एक ऐतिहासिक कार्य है। अब तक 1,22000 से अधिक महिलाओं ने इसका लाभ लिया है।

    *2020 तक कोई भी बेघर ना रहे*
    2020 तक कोई भी बेघर ना रहे, चाहे गांव हो या शहर, कहीं भी कोई बेघर न रहे। हमने यह वादा किया है– हमने यह संकल्प लिया और हम इस संकल्प को पूरा कर रहे हैं।

    *राज्य के नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह* ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में विकास को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है सभी योजनाओं का लाभ विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने अपील किया कि राज्य के निर्माण में सब मिलकर सारी भूमिका निभाएं युवा अपनी ऊर्जा बचा कर रखें कौशल विकास कर वे देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दें।

    *लोकसभा के सांसद श्री लक्ष्मण गिलुवा* ने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र के लंबे समय से की जा रही मांग को आज पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इसके लिए धन्यवाद के भागी है। उन्होंने पिछले 4 साल में पाइपलाइन के द्वारा राज्य के गांव गांव में — शहरों में और पहाड़ी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया है और बाकी जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। इन सब का लाभ आमजनता को मिल रहा है।

    *आदित्यपुर के महापौर श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव* ने कहा कि आदित्यपुर के विकास में मुख्यमंत्री जी की विशेष रूचि और उनके योगदान को यहां की जनता भुला नहीं सकेगी। आदित्यपुर धीरे धीरे विश्वस्तरीय सिंगापुर की तरह विकसित होगा और यह सब मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के प्रयासों से ही होगा।

    *सचिव नगर विकास श्री अजय कुमार सिंह* ने अमृत योजना, निःशुल्क कनेक्शन तथा वाटर मीटर तथा शहरी आवास योजना की जानकारी दी।

    इस अवसर पर *नगर विकास और जिला स्तर की कुल ₹ 568.96 करोड़ की 48 योजनाओं का शिलान्यास हुआ*।मुख्यमंत्री ने अमृत योजना, पी एम आवास (शहरी), ग्रामीण कार्य विभाग की योजना तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (ग्रामीण) सहित जिला की योजनाओं का शिलान्यास किया। अंत्योदय योजना के लाभुकों को परिसंपत्ति, आवास योजना के लाभुकों को आवास की चाभी तथा महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीन का वितरण भी किया गया।

    इस अवसर पर *नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह, सांसद श्री लक्ष्मण गिलुवा, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक इचागढ़ श्री साधु चरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के महापौर श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, नगर विकास सचिव श्री अजय कुमार सिंह, नगर पंचायत सरायकेला की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी पटनायक एवं सरायकेला खरसांवा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।*

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमोदी-रघुवर सरकार ने गरीबों के सपनें सच किये : भाजपा
    Next Article केंद्रीय विद्यालय टाटानगर में वार्षिक   क्रीड़ा दिवस का आयोजन

    Related Posts

    बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई: कांग्रेस

    May 14, 2025

    ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए : भाजपा

    May 14, 2025

    छत्तीसगढ़ में 21 दिन चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 18 जवान भी घायल

    May 14, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    अभी-अभी

    बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई: कांग्रेस

    ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए : भाजपा

    छत्तीसगढ़ में 21 दिन चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 18 जवान भी घायल

    बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि

    ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा और भारतीय सेना के पराक्रम को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा की सभी तैयारियां हुई पूरी

    चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक माप (दौड़) परीक्षा के प्रथम दिन फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में हुए सम्मिलित,कुल 584 अभ्यर्थियों में से 31 रहे अनुपस्थित

    आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर 15 मई को गदरा में

    जमशेदपुर पुलिस को धन्यवाद : ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर

    भारत के 52 वे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर गवई को राजेश शुक्ल ने बधाई दी

    शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालिगुमा, झारखंड राज्य का पहला अर्बन– पीएचसी जिसे मिला NQAS सर्टिफिकेट

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.