इंजीनियर राकेश रंजन घूस लेते ACB के हत्थे चढ़ा – –
जमशेदपुर :मानगो नगर निगम के इंजीनियर रोशन रंजन नक्शा पास कराने के नाम पर ₹5000 लेते रंगे हाथ एसीबी ने किया गिरफ्तार._
_एसीबी के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नगर निगम से नक्शा पास कराने के नाम पर पदाधिकारी और कर्मचारी पैसे की मांग करते हैं इसी के मद्देनजर मानगो जवाहर नगर के जमील उद्दीन के घर का नक्शा पास कराने के नाम पर 25000 की मांग की गई थी पैसा नहीं देने पर लगातार 4 महीने से जमीलद्दीन को दौड़ाया जा रहा था अंत में थक हार कर जमीलुद्दीन द्वारा एसीबी एसपी को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की लिखित शिकायत के आधार पर एसीपी द्वारा जांच कराया गया जांच में सही पाया गया जिसके बाद आज एक टीम गठित कर एसीबी की टीम ने 5000 रुपया घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया ACB एसपी का कहना है. कि लगातार मानगो नगर निगम हो या चाहे साकची JNC हो या जुगसलाई नगर निगम की बात हो इन जगहों से पैसा लेने की शिकायतें हमेशा आती रहती हैं. मगर जब तक लिखित शिकायत ना आए तब तक हम कार्रवाई नहीं कर सकते हमें लिखित शिकायत मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आगे भी घुसखोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा._