आज का राशिफल
१ 💐मेष राशि–
व्यापार और सफलता दोनों में आज संरक्षण बना रहेगा आपके कार्यों में प्रगति होगी और अच्छे लोगों के साथ आज आपका संपर्क बनेगा जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आज बिना मतलब बहुत खर्चा हो सकता है कहीं से अच्छी सूचना आती है जिसमें आमदनी निश्चित है लाभ निश्चित है उसे स्वीकार कीजिए। भौतिक सुख सवारी अन्य प्रकार के सुखों के प्रति होगी और आपको सम्मान की कृपा आज का दिन आपकी मनोकामना को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा।
२👏 वृष राशि–
आध्यात्मिक और सामाजिक दोनों कार्य हो सकते हैं आज आपका अधिकांश समय अपने परिवार के लिए और समाज के लिए व्यतीत होगा। जिसके कारण आज आपको अपने विषय में सोने का अवसर नहीं मिलेगा। संयोग की बात है कि आपको सफलता भी अच्छी मिलेगी आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। आपका डूबा हुआ व्यापार घाटे में चल रहा काम और डूबा हुआ रुपया वापस आ सकता है आज आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रहेगा जिसके कारण आप अच्छा करेंगे अच्छा सोचेंगे और कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे आपको मानहानि का सामना करना पड़े या आपको घाटा हो। हर प्रकार से आज का दिन मंगल कार्य सिद्ध होगा किंतु आपको अपने भाव निर्णय पर नियंत्रण करना होगा।
३💐 मिथुन राशि —
अपने व्यवसाय में परिवर्तन चाहते हैं अपने नौकरी में परिवर्तन चाहते हैं या अपने स्थान में परिवर्तन चाहते हैं आज का दिन अच्छा है। अपने मिलने वालों से अच्छा व्यवहार कीजिए आपके नए और पुराने दोनों मित्र आपके साथ देना आपको अपने व्यवहार पर पूरा नियंत्रण करना होगा कोई ऐसी भाषा नहीं बोलिएगा कोई ऐसा निर्णय नहीं लीजिएगा जो आपको बहुत दिनों तक कष्ट दे आज आपको राजयोग का लाभ मिलने जा रहा है कम कीजिए पूरी निष्ठा से सफलता भी उसे तरह से मिलेगी आपने जहां-जहां रुपए लगाए हैं जहां-जहां आपने अपना दिमाग लगाया है कुछ आशा की दृष्टि से आपकी मनोकामना पूरी होने जा रहे हैं।
४👏 कर्क राशि —
सुंदर और शुभ व्यवस्थित दिन आज आपके लिए सिद्ध होगा। यदि आप घाट में चल रहे हैं आपका काम नहीं बन रहा है तो घबरा नहीं थोड़ा सा धैर्य और संगम रखें आज आपको अपने मित्रों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व के माध्यम से और अपने व्यवसाय के माध्यम से अच्छी सफलता मिलने जा रहे हो। अति आत्मविश्वास आपके लिए हानिकारक सिद्ध होगा और आज बार-बार आप अपने स्वतंत्र प्रवृत्ति के कारण घाट में रहेंगे सब कुछ कीजिए किंतु अपने चापलूस मित्र वर्ग से धोखा देने वाले भाइयों से प्रश्नों से सावधानी से व्यवहार कीजिएगा। दूसरों की भलाई के लिए अपना जान जोखिम में नहीं डालें आज इसकी पूरी संभावना है। यदि इस बीच आपका विवाह होने जा रहा है तो माता दुर्गा जी की पूजा पूरी श्रद्धा से कीजिए।
५ 💐सिंह राशि –
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा अपने काम पर ध्यान दीजिएगा और अपने मित्र वर्ग से अच्छा संबंध बनाने पर ध्यान दीजिएगा किसी की चापलूसी नहीं कीजिए किंतु और अपने अच्छे व्यवहार से आप सबके दिलों को जीत सकते हैं और आपके मित्र वर्ग आपके परिवार के लोग आपकी सफलता में सहायक सिद्ध हो सकते हैं जितना संभव हो अच्छा व्यवहार कीजिए। सुख समृद्धि और सम्मान सब कुछ आज मिलेगा आपको।
६ 👏कन्या राशि —
अपने भाग्य को आप जितना आगे बढ़ा सकते हैं आज उसके लिए बहुत उपयुक्त दिन है अपने बिजनेस को आप जितना आगे बढ़ा सकते हैं बहुत सुंदर संजोग है आज। दान पूर्ण कीजिए किंतु अपना जीवन नरक नहीं बनाई किसी का विश्वास कीजिए एक सीमा तक आज आपके साथ धोखा हो सकता है आपका तबीयत खराब हो सकती है इसलिए आज आप गणेश भगवान का ध्यान कीजिए और खान-पान में पूरा नियंत्रण रखें झगड़ा से बचने का प्रयास कीजिए।
७ 💐तुला राशि —
बहुत सुंदर सफलता बहुत सुंदर व्यावसायिक स्थिति और इतना आप लाभ कमाना चाहते थे जितने सफलता आप चाहते थे आज उन सबके लिए अच्छा दिन आपके भाग्य में आज भगवान ने अच्छा लिखा है ग्रहों की स्थिति अनुकूल है आप समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं अपने परिवार के लिए भारी सफलता भारी कार्य कर सकते हैं आज किसी से विवाद नहीं कीजिए चुप हो जाइए शांति से काम लीजिए आपके भारी-भारी का चुटकी में सफल होंगे।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आप देखते जाइए पूरे घर से देखिए आप अपने काम में सफल होने जा रहे हैं आपके चरित्र पर कुछ लोग लांसर लगाना चाहेंगे वैसे लोगों से काम संपर्क कीजिए किसी का विश्वास किसी का उपकार एक से माता के कीजिए और साधारण सम्मान आज आपके भाग्य में है इसलिए जानबूझकर कोई वैसा कार्य नहीं कीजिए जिससे आपको आसान की आप छोटे व्यवसाय में है छोटे कार्य कर रहे हैं या बड़ा इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा आज आपको मानसिक शांति मिलेगी आर्थिक सफलता भी मिलेगी।
९ 🌺धनु राशि —
कार्य में उदास रहा होगा कभी सफलता कभी असफलता कभी खुलकर आमदनी कभी एक-एक पैसे के लिए तरसना होगा। आज सुबह से 1 दिनचर्या बनाया और उसे रूटिंग को फॉलो कीजिए बीच में जहां परिवर्तन करना हो कीजिए जिनकी बुद्धि भ्रष्ट है जो हमेशा दूसरों का अहित चाहते हैं वैसे लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाकर रखें। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए अपना दांपत्य जीवन बढ़िया कीजिए और आज जो आपको भारी आमदनी होने जा रही है उसका अच्छा उपयोग कीजिए बहुत लोग ऐसे मिलेंगे जो आपको खुलकर सांस लेने आपके मार्गदर्शन करेंगे हाथ पकड़ के सफलता की ओर ले जाए वैसे लोगों का आज सम्मान कीजिएगा।
१० 👏मकर राशि —
अपने स्वास्थ्य प्रदान दीजिए अपने संपत्ति की रक्षा कीजिए और जहां कहीं अपने अपने व्यवसाय के बारे में सोचा है जहां आप अपना व्यवसाय कर रहे हैं काम कर रहे हैं ईश्वर की कृपा से आज आपके लिए अच्छा दिन है अपार सफलता मिलेगी आपकी मनोकामना भी पूरी होगी आप जानबूझकर कोई ऐसा काम नहीं कीजिए जिसके कारण आपको समाज में निंदा का पात्र बनना पड़े और लोग आपके पास आने से डरने लगे अपना व्यवहार मधुर रखिए अपने जिद पर अधिक रहना छोड़ दिया जिस समय की जो विशेषता है जो मन है उसके अनुसार चाहिए आपका भाग्य आज आपको पंजाब साथ देगा आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है किंतु आप चाहेंगे तो अन्यथा जहां आपका काम चल रहा है वही सब कुछ ठीक है
११💐 कुम्भ राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा अपने शरीर और तन मन सुरक्षा आज आपका दायित्व बनता है। अपने माता-पिता अपने बच्चों पर पूरा ध्यान दीजिए अपना दंपति जीवन अच्छा रखें छोटी-छोटी बातों पर क्रोध में आकर मानसिक संतुलन में नहीं आए आज सफलता के द्वारा आपके सामने खड़े हैं आप माता महालक्ष्मी की कृपा पात्र बने हुए हैं ऐसी स्थिति में अपने क्रोध अपने उग्रता पर पूरा नियंत्रण करना होगा आपको और जो समय का मांग है उसे बड़ी-बड़ी की से समझना होगा आज व्यवसाय के क्षेत्र में नौकरी के क्षेत्र में छोटे-छोटे काम से लेकर बड़े-बड़े काम के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता मिलने जा रहे हैं। लड़कपन और पुराने अंतर कीजिए गंभीरता से कम कीजिए और अंदर से खुश रहिए प्रसन्न रहिए।
१२🚩मीन राशि —
आपके रास्ते पर कल शुभ ग्रहों का प्रभाव है पूर्ण राज योग बन रहा है आज आपकी राशिफल सामाजिक कार्य से लेकर के व्यक्तिगत और पारिवारिक कार्य क्षेत्र में आपको सफलता मिलने जा रहे हैं आप अपने जिद्दी स्वभाव पर पूरा नियंत्रित कीजिए और जिनको आपका व्यवहार नहीं पसंद है आपका मधुर आश्रम नहीं पसंद है वैसे लोगों से सीधे-सीधे दूरी बनाए आज का दिन आपके भौतिक संपत्ति के वृद्धि के लिए उपयुक्त है आपके काम में बढ़ोतरी के लिए उपयुक्त है और जहां आप काम कर रहे हैं या जो आप काम चाहते हैं उन सबके लिए आज का दिन बहुत सुंदर दिन है। बस आपको अपना आत्मविश्वास जगाना होगा और उसी के निर्देश पर कम कीजिए आज का दिन आपके लिए मंगलकारी सिद्ध होने जा रहा है🙏🌺🕉️👏🙏🌺🕉️👏🙏🌺आज आपका दिन मंगलमय हो।जय श्री सीताराम