डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड प्रस्तुत राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आपके राशिफल आज पूर्ण राज योग है इसके प्रभाव से आपको आज अधिकांश प्रयासों में सफलता मिलेगी आपके बिगड़े हुए काम संभालने लगेंगे साथ ही साथ आपके बिछड़े हुए मित्र आपके साथ काम करने को तैयार रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आप चाहते हैं स्थान परिवर्तन ऑफिस का परिवर्तन भाग्य का परिवर्तन तो आज सब कुछ आपके पक्ष में मां से संकोच हटाकर पूरे शहर से कम कीजिए आज का दिन आपके लिए सुख सौभाग्य और समृद्धि को प्रदान करने वाला मकान जमीन और जो भौतिक संपत्तियां हैं या फिर रुपये पैसे हैं उनकी सुरक्षा कीजिए भावुकता में आकर गलत जगह खर्च नहीं कीजिए। यदि आपको रक्त बे कर सांस की समस्या या गार्डन के ऊपर वाले भाग में कभी कोई समस्या रहती है आज अपने दिन सरजा में अपने खान-पान में सावधानी रखेंगी पेट को बिगड़ने वाला भोजन नहीं कीजिए।
२👏 वृष राशि–
अच्छी सफलता मिलेगी आपका खोया हुआ धन वापस आने लगेगा और जिन-जिन जगह पर आपको असफलता मिलती थी असफलता के पूरे संभावना है अपना आत्मविश्वास लगाइए और पूरी निष्ठा से प्रसन्न होकर स्वस्थ चित्त होकर काम कीजिए। लवर से संबंधित समस्या है अधिक बोलने की समस्या है पेट में गैस रहता है या बाहों में दर्द रहता है तो थोड़े से सावधानी रखें अपने भाइयों से अपने ससुराल पक्ष से तनाव मोल नहीं लीजिए। आज आपका दिन संभावनाओं से पर पूर्ण हर प्रकार के सफलता और प्रसन्नता देने वाला है।
३💐 मिथुन राशि —
मांगलिक कार्य की पूरी संभावना आप अपने घर और जहां आप काम करते हैं दोनों जगह पर वैसे लोगों से कोई लेने नहीं कीजिए जो भावुक करके चापलूसी करके अपना काम निकालना जानते हैं और फिर बाद में धोखा देते हैं। हर प्रकार से सफल है घर परिवार व्यवसाय नौकरी हर क्षेत्र में आपको आज सब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा बस चुगली करने वालों से और झूठ मायावी लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाकर रखिएगा आप अचानक बाहर भी जा सकते हैं या जो पहले से अपने प्लानिंग किया था बाहर जाने का अपने वर्तमान स्थान से अन्य स्थानों पर भी काम करने का अपने आमदनी बढ़ाने का आज सब कुछ संभव हो सकता है आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है आंख बंद करके किसी पर विश्वास नहीं कीजिए बिना सोचे समझे किसी के बहकावे में आकर कोई गलत निर्णय नहीं लीजिए। एलर्जी की समस्या या धड़कन की समस्या रहती है तो आज अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए रक्त का अभाव नहीं होना चाहिए अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पूरा ध्यान दीजिए।
४👏 कर्क राशि —
आज का दिन आपकी सफलता के लिए आपकी मनोकामना के पूर्ति के लिए बहुत सुंदर है आपका भाग्य आज आपको हर प्रकार से साथ देगा एक तरफ आपकी आमदनी पड़ेगी दूसरी तरफ आपकी बहुत सुखों में बहुतरी होगी तो आपकी नौकरी में आपकी आमदनी में आपकी लोकप्रियता में भी भारी सफलता मिलेगी नि:संकोच होकर कम कीजिए। आज का दिन आपकी सफलता के लिए अपने भावुकता पर क्रोध पर अहंकार पर हर प्रकार से नियंत्रण कीजिए आपका अहंकार आपके स्वतंत्र प्रवृत्ति और बिना सोचे समझे उपकार आपके लिए सर दर्द होगा अभी कुछ महीनो तक इन सारी बातों पर पूरा नियंत्रण रखना होगा आपको इसका आरंभ आज कीजिए आज संकल्प कीजिए आप गलत काम नहीं करेंगे।
५ 💐सिंह राशि –
भारी कंपटीशन का सामना करना होगा आज आपको नौकरी में सफलता मिलेगी आपकी संपत्ति और लोकप्रियता वृद्धि होगी एक जगह से दूसरे जगह काम करने में सफलता मिलेगी तो आपकी आमदनी और आपके व्यवसाय में सातारकर विधि होगी किंतु इन सब के लिए आपको अपने खान-पान कर अपने गलत सत्संग पर और अहंकार या नशा पर नियंत्रण करना होगा आप अचानक बीमार हो सकते हैं और असाधने कीजिएगा यह सत्य आपको परेशान कर देंगे इसलिए अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण लिखिए बोलने पर पूरा नियंत्रण रखें जीवन का हर क्षेत्र में आज आपके लिए सुंदर दिन है अपने मित्रों से अपने संबंधियों से अपने साथ काम करने वालों से जितना संभव हो प्रसंग में वातावरण में व्यवहार कीजिए और छल कपट करने वाले से दूरी बनाकर रखें आज सरकार के तरफ से आपको पुरस्कार भी मिल सकता है।
६ 👏कन्या राशि —
अपनी भावकता पर नियंत्रण रखिए आज आपकी आर्थिक स्थिति व्यवसाय की स्थिति नौकरी कैसे थे और समाज में लोग का प्रियता कैसे थे बहुत सुंदर आपकी मनोकामना पूरी होने का सुंदर अवसर है आज का दिन आज जीवन के एक-एक कोने को सफलताओं से भर देने वाला दिन है आपको अपने भावुकता पर अपने क्रोध पर अपने जिद्दी स्वभाव पर नियंत्रण करना होगा सब कुछ आप अपने ही चश्मा से देखिएगा कभी आपको सफलता मिलेगी तो कभी आप ढूंढ लोगों के शिकार होकर ठोकर खाएगा आज का दिन आपको व्यावहारिक रूप से सैद्धांतिक रूप से संतुलित रहने के लिए आदेश कर रहा है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए माता पेट और रक्त संबंधी समस्या है या नाभि के आसपास प्रजनन अंग हर्निया बच्चेदानी में प्रॉब्लम है बवासीर की समस्या है तो अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण रखें।
७ 💐तुला राशि —
आज का दिन आपकी सफलताओं के लिए जाना जाएगा। जहां-जहां आप असफल हो रहे थे तुम सारे जगह पर आपका सफलता मिलेगी आप व्यवसाय में है छोटे-मोटे उद्योग में है या किस है या विद्यार्थी हैं नौकरी में है या नौकरी की तैयारी कर रहे हैं व्यवसाय में है या व्यवसाय के लिए सोच रहे हैं आयात निर्यात के चिंता कर रहे हैं तो इन सारी बातों में आज आपको सफलता मिलने के सत्र प्रतिशत संभावना है बस आपको अपनी चंचलता पर पूरा नियंत्रण करना होगा झूठ नहीं बोलिए अपने घर में और जहां नौकरी करते हैं वहां स्वार्थी लोगों से सावधान रहे किसी के बहकावे में आकर अच्छे लोगों का अपमान नहीं कीजिए इससे आपकी लोकोक्तियां था तो घटेगा किसी की आत्मा दुखने का दुखद परिणाम भी आपको भोगना पड़ सकता है ध्यान रखें अभी लगातार कुछ महीनो तक आप किसी के सम्मान के लिए किसी का अपमान मत कीजिए आपके शत र आपसे भयभीत होने आपकी समस्याओं का अंत होगा बीमारी भी दूर होगी इन सब के बावजूद आपको अपने मल मूत्र क्रिया पर ध्यान देना होगा कफ की समस्या रहती है या माथा दर्द की समस्या तो अपने खान-पान रहन-सहन पर पूरा नियंत्रण कीजिए।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
सफलता के लिए आज का दिन बहुत सुंदर आपका क्रेडिट बढ़ेगा आपके साथ में कोई कमी नहीं आएगी आपकी आमदनी में कोई आभार नहीं होगा आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा अपना आत्मल अपने प्रतिभा का अच्छा परिचय देना होगा आज का दिन आपकी सफलता के लिए आपकी आर्थिक प्रगति के लिए आपके बाल बच्चों के लिए आपके घर परिवार के लिए और आपके मित्र वर्ग के लिए बहुत सुंदर सबसे अधिक लाभ आपको आपकी आमदनी और लोकप्रियता में होगी आपका विशाल व्यक्तित्व सबको प्रभावित करेगा। कफ की समस्या रहती है या पेट में मीठा-मीठा दर्द होता है या स्किन प्रॉब्लम है यह रक्त की समस्या रहती है तो अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रणरखिए।
९ 🌺धनु राशि —
आपकी राशि पर गए शुभ ग्रहों का प्रभाव है आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से सफल जीवन को प्रदान करने वाला है आप आज इतनी अपेक्षा नहीं कीजिए इतनी आशाएं नहीं पा लीजिए इतनी कल्पनाएं नहीं कीजिए जो भी सामने है वह छूट जाए और आप कल्पनाओं के पीछे हाथ धोकर पड़े और समय और सम्पत्ति दोनों बर्बाद करें ऐसा नहीं करना है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा अपार संभावनाएं आपके भाग्य में है भारी आमदनी होगी और अच्छे-अच्छे लोगों से बढ़ेगा प्रमोशन की संभावना है नए-नए काम में सफलता की संभावना है।
१० 👏मकर राशि —
जो काम सहज रूप से हो रहा है उसे होने दीजिए आप लाख प्रयास कीजिएगा यह समय धोखा खाने का है इसीलिए अपने क्रोध पर पूरा नियंत्रण कीजिए और मैं पिछले कई दिनों से लिखना आ रहा हूं मकर राशि वालों को स्वार्थी लोगों से बचना होगा विश्वास घात करने वालों से सावधानी से व्यवहार करना होगा आज फिर वही करना तनाव में आकर असफलता से घबराकर आप किसी से झगड़ा नहीं कीजिए कोई तनाव नहीं लीजिए आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से मंगल प्रदान करने वाला है जो प्लानिंग आप करते आ रहे हैं और पिछले कई दिनों से आपको सफलता नहीं मिल पा रहे थे शांत होकर दिमाग से कम कीजिए सब कुछ आपके पक्ष में होगा भारी से भरी बीमारी और भारी से भारी सत्र पर आज विजय प्राप्त करने जा रहे हैं अपने भाइयों से अपने साथ काम करने वालों से मिलकर काम कीजिए किसी से दुश्मनी माल नहीं लीजिए इसका दुर्गा में परिणाम अच्छा नहीं हो अपने संपत्ति अपने सम्मान की रक्षा कीजिये किंतु के मुकदमा कहा सुनी गली को रोज नहीं की शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आज आपको विश्राम के भी आवश्यकता होगी आवश्यकता होगी योग परिणाम कीजिए मेडिटेशन कीजिए श्री राधा कृष्ण भगवान का ध्यान कीजिए और हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए पूजा कीजिए। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएक्रोध भवक्ता रक्त की समस्या या फेफड़ों में समस्या रहती है या आपको स्किन प्रॉब्लम है तो आज आपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए अपने घर गृहस्ती को संभालिए दूसरे के उपकार करने के पीछे अपना परिवार अपना ध्यान अपना समय नष्ट नहीं कीजिए। गणपत जीवन जितना संभव हो मधुर बना कर रखें।
११💐 कुम्भ राशि —
आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का अच्छा प्रभाव है तो एक दो दुष्ट ग्रहण का भी प्रभाव है अपने व्यावसायिक सफलता के लिए नौकरी में प्रमोशन के लिए इंटरव्यू में पास होने के लिए आज आपको शांत जीवन बिताना होगा जितना संभव हो आप अपने काम में लग रहे व्यर्थ के बातों में विवादों में नहीं पढ़ना है अपने धन अपने वाणी और अपने प्रतिभा का अच्छा उपयोग कीजिए आज का दिन आपके संपूर्ण सफलता के लिए जाना जाएगा बहुत सुंदर और शुभ व्यवस्था लोग आज आपसे मिलना चाहिए आपको काम के लिए अवसर देंगे यह सब सोच विचार कर स्वीकार कीजिएगा नया काम करने से पहले कहीं हस्ताक्षर करने से पहले हजार बार सोच लीजिए कुछ दिनों से कुछ महीनो से चली आ रही असफलता अब सफलता में बदलने लगेगी इसलिए आज अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करके अपने अलसी को भगाइए अपने लड़कपन को भगाइए और पूरे आत्मविश्वास के साथ कम कीजिए आज का दिन आपके लिए वरदान बैंक आया है इसका उपयोग बुद्धिमान स्थिति अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए कमर में दर्द बाहों में दर्द नेत्र की समस्या या मलमूत्र की समस्या है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए आपकी नौकरी में आपके भौतिक सुख में आपके व्यवसाय में आपके धन की स्थिति में आज अच्छा सुधार होगा।
१२🚩मीन राशि —
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अपार संभावनाओं के पूरी होने का दिन है अपने बाद बोलेपन पर पूरा नियंत्रण कीजिए हर काम में रोने लगते हैं छोटे-छोटे असफलताओं से घबराकर आप आत्महत्या तक की सोचते लगते हैं इन सारी बातों पर आज पूरा निमंत्रण कीजिए 1 मिनट में आप बिल्कुल संत महात्मा जैसे निर्मल थे शांत है 1 मिनट में आप क्रोध की चरम सीमा पर पहुंच गए तो लोग आपका दुरुपयोग करेंगे और इससे आपका पारिवारिक और अपना निजी जीवन बहुत तनाव में बीतेगा। समाज में परिवार में सबके साथ मधुर व्यवहार कीजिए गिड़गिड़ाना नहीं है किंतु अपने प्रतिष्ठा को बचाना है व्यावसायिक सफलता के लिए नौकरी के लिए पारिवारिक सुख समृद्धि के लिए मांगलिक कार्य संपादन के लिए आज का दिन बहुत सुंदर अपना दान पत्र जीवन अच्छा रखिए यदि आपको सांस की समस्या है पति-पत्नी में तलाक की बात चल रही है आपको नेत्र की समस्या है तो आज आप माता महालक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा कीजिए खान-पान में सावधानी रखें दान पत्र प्रेम बढ़ेगा तलाक टूट जाएगा आप फिर दोनों मिल सकते हैं आपके व्यवसाय में अचानक और साधारण बढ़ोतरी होगी आज दिन भर आप माता महालक्ष्मी और श्री कृष्ण भगवान का ध्यान करते रहे संभव होता है तो हनुमान जी और महादेव की आराधना कीजिए आज का दिन आपके चौतरफा विकास के लिए जाना जाएगा।🙏🕉️🌺👏🙏🕉️🌺डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो जय श्री सीताराम 🙏🕉️🌺👏🙏🕉️🌺👏🙏🕉️🌺👏