डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
गुलाब की तरह सुगंधित और मिला हुआ दिन होगा आज आपका। अपने दिन को और सुंदर बनाने के लिए आपको आज प्रसन्नता के साथ-साथ गंभीरता से रहना होगा
२👏 वृष राशि –
आपका दिन आज बिल्कुल सुगंधित और प्रफुल्लित रहेगा ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के अनुकूल है आपके मान मर्यादा प्रतिष्ठा ध्यान संपत्ति की प्राप्ति सब कुछ अनुकूल स्थिति में है
३💐 मिथुन राशि —
आपका दिन हर प्रकार से सुंदर है आज किसी के बहकावे में आकर भ्रम में मत रहे सबसे भागना नहीं है सामना कीजिए अंदर से विश्वास लगाइए
४👏 कर्क राशि —
आज संकल्प कीजिए -जैसे को तैसा। कुछ इसी प्रकार से आज का दिन आप बिताएंगे तो अच्छा रहेगा एक तरफ त्याग एक तरफ विश्वास मत कीजिए
५ 💐सिंह राशि –
अपने व्यवसाय पर पूरा ध्यान दीजिए कहीं कोई ऐसा निर्णय नहीं लीजिए दूसरे के कारण आपका अपना घर परिवार आपसे दूर हो जाए आपकी जो प्रतिष्ठा है वह धूमिल हो जाए
६ 👏कन्या राशि —
अपने अंदर का भाई हटाइए संकोच हटाइए मां से निराशा की भावना को दूर कीजिए आज आपको और साधारण सफलता मिलने जा रहे हैं
७ 💐तुला राशि —
आपकी स्थिति में गुणात्मक सुधार होगा आपकी आमदनी में आपके व्यापार में उन्नति होगी आज लाभ के पूरे योग बन रहे हैं आर्थिक स्थिति में मजबूती की संभावना है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए आज आप लापरवाही पर पूरा निरंजन कीजिए अपने महानता का अच्छा उपयोग कीजिए इतना अच्छा नहीं बने कि लोग आपका मजाक उड़ा रहा है आपका गलत लाभ ले और आपको डूबने के लिए छोड़ दे।
९ 🌺धनु राशि —
आपका दिन मनोरथ पूजा करने वाला है सौभाग्य को बढ़ाने वाला है आपके अंदर से खुशी होगी आज इसीलिए थोड़ा सा रोमांटिक मूड में रहिए पुराने बातों को भूलकर नई ऊर्जा के साथ आज प्रयास कीजिए
१० 👏मकर राशि —
अपने विचार को प्रभावकारी बनाया अपने प्रयास में तेजी लाइए और घिसे पिटे विचारों को अंदर से दूर कीजिए। आज का दिन आपके बनारस का पूरा करने वाला है
११💐 कुम्भ राशि —
अलौकिक सफलता की प्राप्ति होगी असाधारण प्रतिभा के धनी लोग आज आपसे मिलने आ सकते हैं जो आपके व्यवसाय शिक्षा नौकरी उद्योग धंधा छोटे-छोटे काम या हर क्षेत्र में सहयोग दे सकते हैं
१२🚩मीन राशि —
अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पूरा ध्यान दीजिए आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से सुंदर सफल है किंतु बच्चों के कारण आपको तनाव आ सकता है इसीलिए आज भगवान पर पूरा विश्वास कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503आज आपका दिन मंगलमय हो 🙏🌺👏🕉️