डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज आपके कार्य में और आपकी आमदनी दोनों में गति आएगी आमदनी भी अच्छी होगी और कार्य भी सही दिशा में संपन्न होंगे। अपने नैसर्गिक नेतृत्व गुण को अच्छा उपयोग कीजिए आज हर तरह से आज के ग्रह स्थिति आपके पक्ष में है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
२👏 वृष राशि–
आपके व्यापार में वृद्धि होगी और आपकी आमदनी में वृद्धि होगी आपके मान सम्मान में भी वृद्धिहोगी। कुल मिला करके आज का दिन आपके हर प्रकार की सफलता के लिए हर प्रकार की खुशी के लिए अच्छा है आपको अपने अंदर से खुश रहना होगा म को विचलित होने से बचाइए। अपने घर परिवार पर पूरा ध्यान दीजिए
३💐 मिथुन राशि —
आपकी राशि पर पाप ग्रह का प्रभाव है आपके संकट दूर होंगे आपकी समस्याओं का अंत होगा किंतु बीच-बीच में दोहरी नीति वाले लोगों के जालसाजी का सामना करना होगा ऐसी स्थिति में आज आप दिन भर कहीं नकारात्मक विवाद नहीं ही कीजिएगा। आपका स्वभाव आपका विचार आपका सहयोग लोगों को पसंद आएगा और आपकी सफलता में भी लोग आपको खुलकर सहयोग देंगे।
४👏 कर्क राशि —
आपके आशा आपकी कल्पना आज सफलता में बदलती दिखाई देंगी। भावना में आकर अधिक अपनापन में आकर आप कोई ऐसा सहयोग नहीं कीजिए कोई ऐसा निर्णय नहीं लीजिए कोई ऐसी गुप्त वार्ता नहीं कीजिए कल आपके त्रासदी का और आपके घुटन भरे दिन का कारण हो। आमदनी अचानक बढ़ेगी काम भी सुचारू रूप से होगा आपका व्यवहार भी सबके साथ अच्छा होगा
५ 💐सिंह राशि –
आपके व्यापार में कहीं कोई कमी नहीं होगी आपकी आमदनी में कहीं कोई कमी नहीं होगी सामाजिक और पारिवारिक रूप से आज आप संतुष्ट दिखाई देंगे आपका मान सम्मान बढ़ेगा लोगों के बीच आपका प्रभाव बढ़ेगा इस सब के बाद भी आपकी सरलता का लोग गलत लाभ उठाएंगे आपको इमोशनल करके आपको बर्बाद करना चाहेंगे ऐसे लोगों से बड़े बृजमनी से दूरी बनाकर रही है
६ 👏कन्या राशि —
आपके अधिकांश आकांक्षाएं आज पूरी होने जा रहे हैं तो आपके असफलताओं का दौर भी होगा ऐसी स्थिति में अपने विचारों पर अपने निर्णय पर और अपने भावनाओं पर नियंत्रण रखिएगा थोड़ी सी असफलता आने पर उतावलापन में गलत निर्णय नहीं लीजिएगा और गलत विवाद नहीं कीजिएगा। चारों ओर से आपको सफलता मिलेगी
७ 💐तुला राशि —
आज आपकी राशिफल शुभ ग्रहों का पूरा प्रभाव है अपने आवेश पर नियंत्रण कीजिएगा आप सबसे बड़े बिजनेसमैन है आपको किसी के परामर्श की आवश्यकता नहीं है यह सोच आज अपने अंदर से हटा दीजिए जहां से आपको आजीविका मिली है नौकरी मिली है सहयोग मिला है अच्छा परामर्श मिला है जिनके कारण आप आगे बढ़े हैं वैसे लोगों के साथ आज मेल जोल से रहिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अति उत्साह में नहीं आई है अति आत्मविश्वास में नहीं आए आज दोनों हानिकारक होगा और अपने को कमजोर भी मन कर नहीं चलिए अपने पुरुषार्थ का अच्छा उपयोग कीजिए अपने भाग्य को अपने हाथों से बदलने का संकल्प लीजिए आज का दिन आपकी सफलता के लिए जाना जाएगा
९ 🌺धनु राशि —
आपकी राशिफल कई शुभ ग्रहों का अच्छा प्रभाव है तो एक दो दुष्ट ग्रह का भी प्रभाव है। जहां-जहां आपको संदेह हो रहा है उसे काम को बाद में कीजिए जहां आपको सफलता निश्चित दिखाई दे रही है वहां से आरंभ कीजिए। आज का दिन आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर है आपके जीवन का सबसे सुंदर दिनों में से एक है आज।
१० 👏मकर राशि —
चारों ओर से आपको सफलता की सूचना आएगी और आर्थिक समृद्धि के सूचना आएगी आपकी आमदनी कहां-कहां बढ़ सकते हैं कैसे आमदनी बढ़ सकती है आज सब कुछ स्पष्ट सामने आएगा। आज का दिन आपके जीवन का एक ऐतिहासिक दिन है हर दृष्टिकोण से सफल दिन है
११💐 कुम्भ राशि —
कुछ समस्याएं आपको परेशान करेंगे कुछ लोग आपको जानबूझकर परेशान करेंगे फिर भी आपकी सफलता तीव्र गति से आगे बढ़ेगी आपकी आमदनी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी इसलिए जानबूझकर आज किसी के साथ विवाद नहीं कीजिएगा किसी के साथ द्रव्य का लेनदेन नहीं कीजिएगा नया उद्योग नया काम करने से पहले उसे काम के बारे में सोच लीजिए आपका दिन आमदनी के हिसाब से सफलता के हिसाब से बहुत सुंदर है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए
१२🚩मीन राशि —
अपने निजी और पारिवारिक जीवन को अधिक महत्व दीजिए समाज के लिए भी काम करना है आपको जहां तक संभव हो अपने हाथों से कम कीजिए दूसरे के भरोसे एक सीमा तक ही रहिए क्योंकि सामने वाला आपको 2 मिनट में धोखा देकर भाग जाएगा। आपकी सफलता अच्छी होगी आपकी बुद्धि आज अच्छा काम करेंगे लोगों के साथ अच्छा संबंध रहेगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503