डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि : बहुत सुंदर और सफल दिन होगा आपका। अपने आदर्शों का उतना ही प्रयोग कीजिए आज जिससे कि आपका शत्रु इसका गलत लाभ नहीं ले। आर्थिक दृष्टिकोण से आज सबसे सफल दिनों में से एक होगा और आपकी आमदनी भी लगातार बढ़ते जाएगी
२👏 वृष राशि–
अपना व्यापार अपने आमदनी और अपने प्रयास में कोई कमी नहीं कीजिए। जहां तक संभव हो आज अपनी आत्मा से प्रयास कीजिए कोई निंदा करें या आपका गुणगान करें दोनों को सुनते रहिए निंदा करने वालों से उलझना नहीं है और गुणगान करने वालों के साथ व्यर्थ समय भी नहीं बिताना है।
३💐 मिथुन राशि —
आपकी राशि पर आज अच्छे लोगों का सहयोग मिलेगा ऐसे ही संभावनाहै। आप जानबूझकर ऐसा कोई काम नहीं कीजिए जो आपको बहुत दिनों तक आर्थिक हानि में रखें। जहां तक संभव हो अपना काम स्वयं कीजिए किसी से इतना ही प्रभावित हुई है कि आपका अपना संस्कार अपना परिवार के जीवन नष्ट नहीं हो अपना दान पत्र प्रेम बनाकर रखिए
४👏 कर्क राशि —
बहुत सुंदर दिन और बहुत सुंदर समय होगा।आज की सफलता स्मरणीय रहेगी आपके जीवन के लिए इसीलिए वैसे लोगों से बुद्धिमानी से दूरी बनाकर रखिए जो हमेशा आपको नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। अपने रूपए पैसे का हिसाब से खर्च कीजिए जितना संभव हो वसंत कीजिए किंतु कृपा भी एक सीमा तक है तो उदारता भी सीमित आज का दिन बहुत हिसाब से चलने वाला है।
५ 💐सिंह राशि –
आज का दिन आपकी सफलता के लिए आपकी आमदनी के लिए हर प्रकार से बढ़िया है। जो काम आसानी से हो रहा है उसमें जानबूझकर तनाव नहीं लीजिए जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है तो अनावश्यक जोखिम नहीं लीजिए।
६ 👏कन्या राशि —
अपना दान पत्र और पारिवारिक जीवन मधुर बना कर रखिए आपके व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी आपकी आमदनी में गुणात्मक वृद्धि होगी सब कुछ आसानी से होने जा रहा है इसीलिए कोई कुछ बोलना ही है कुछ नकारात्मक स्थिति भी आती है आप चुपचाप रहेगा आंखें बंद करके नहीं चलिए किंतु इतना अधिक प्रयास भी नहीं कीजिए
७ 💐तुला राशि —
आपके प्रयास में कहीं कोई कमी नहीं होगी फिर भी कुछ देर के लिए आपको आमदनी के सारे मार्ग बंद हो सकते हैं ऐसी स्थिति में आप तनाव में नहीं आई है किसी से विवाद नहीं कीजिएगा। शांत मानस निरीक्षण कीजिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आपकी राशि पर आज पूर्ण राज्य है आज आपके बौद्धिक परिपक्वता के भारी परीक्षा होगी इस परीक्षा में आप बड़े शालीनता और शांति से पास हुई है क्योंकि आज समय मित्र और भाग सब कुछ आपके साथ देगा आपकी सफलता में सहायक सिद्ध होंगे और आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
९ 🌺धनु राशि —
सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अचानक रुचि बढ़ेगी।कुछ नकारात्मक लोगों का सामना करना होगा। आज आपको आमदनी में भी वृद्धि होगी आपके प्रभाव और मान सम्मान में वृद्धि होगी लोग आपके अच्छे गुना का आनंद लेंगे आपकी प्रशंसा करेंगे आपको आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से पुरस्कृत भी करेंगे।
१० 👏मकर राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा यदि आपके व्यवसाय का क्षेत्र दक्षिणी और पश्चिम दिशा में है तो आज भारी आमदनी होगी आपकी आमदनी आपके मन के अनुसार बढ़ेगी इसलिए शांत चित होकर कम कीजिएगा।
११💐 कुम्भ राशि —
आपके व्यापार में और आपकी आमदनी में गुणात्मक वृद्धि होगी आप वैसे लोगों से वैसे स्थान से दूरी बनाकर रखिए जहां जुआ और नशा का अड्डा है भगवान का नाम लीजिए और अपने संस्कारों को बचाकर आगे बढ़ते रहिए। आप वैसा कोई काम नहीं कीजिए जिससे आपको आर्थिक स्थिति हो और आपके परिवार संकट में आ जाए वैसा कोई पूरी निवेश नहीं कीजिए
१२🚩मीन राशि —
प्रभु का गुणगान कीजिए अपने आप को भगवान के चरणों में समर्पित कर दीजिए अपने मन से भाई और संदेश दूर कीजिए आशा और विश्वास के साथ आज कम कीजिए आज आपके अधूरे कार्ड पूरे होने जा रहे हैं। मनोवांचल की प्राप्ति होने जा रहे हैं बरसों से बिखरे पड़े कार्य असफल होने जा रहे हैं।
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503