गोला में नवरात्रि पर संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन
इस तरह के आयोजन से सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना सुदृढ़ होती है: रितेश केशरी
गोला। प्रखंड क्षेत्र के संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार संध्या को भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां उत्साह के साथ भाग ली। जिससे कार्यक्रम में रौनक बढ़ गया। इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत पर संस्कार संस्था के निदेशक रितेश केशरी ने कहा हम हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं ताकि हमारी स्थानीय महिलाएं और लड़कियां नवरात्रि का पर्व खुशी से मना सकें। बड़े शहरों में जाने की सुविधा सभी के पास पास नहीं होती, इसलिए हम यहां पर एक मंच प्रदान करते हैं,
जहाँ वे अपनी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मना सकें। महिलाओं ने पारंपरिक कपड़ों में सज-धजकर गरबा और डांडिया की धुनों पर नृत्य किया, जो देखने लायक था। इस अवसर पर नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियाँ भी हुईं, सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम ने न केवल नवरात्रि के पर्व का आनंद लेने का मौका दिया,
बल्कि सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत किया। सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर इस पर्व को सफल और यादगार बनाने के लिए अपनी भागीदारी दी। इस महोत्सव की समाप्ति पर सभी ने मिलकर उत्साह और उल्लास के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल का यह आयोजन हर साल महिलाओं के लिए एक खास मौका बनते जा रहा है, जहाँ वे अपने शहर में ही अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहीं हैं।
इस अवसर पर पूनम देशमुख ,निशा रानी, पायल पोद्दार ,मुस्कान परवीन ,सोनल कुमारी, मुस्कान अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सुमन देवी ,संगीता प्रसाद ,दिया पोद्दार ,खुशी गुप्ता ,आकांक्षा कुमारी, सोनम पांडे ,शिल्पी सरकार, अलका बर्मन, संध्या अग्रवाल, सिया गुप्ता ,काजल कुमारी ,राखी पोद्दार ,पूर्णिमा कुमारी ,सोनाली गुप्ता, शगुन सिंह ,प्राची सिंह ,स्नेहलता सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।