*अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न शिक्षक समस्याओं के समाधान के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम से मिलकर वार्ता किया।*
*प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम को संघ द्वारा समर्पित 5 सूत्री मांग पत्र, जिसमें 1994 बैच के शिक्षकों को कनीय शिक्षक के बराबर वेतन निर्धारण, जिले में विद्यमान वरीयता सूची के आधार पर स्नातक कला भाषा एवं विज्ञान के पद पर शिक्षकों को प्रोन्नति, डोर स्टेप के माध्यम से एमडीएम चावल विद्यालय तक पहुंचाने, शिक्षा शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक प्रतिनिधियों से समय-समय पर नियमित वार्ता करने, ई विद्या वाहिनी त्रुटि को दूर करने आदि समस्याओं के अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि कनीय शिक्षक के समतुल्य 1994 बैच के शिक्षकों को वेतन निर्धारण हेतु विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गई है मार्गदर्शन प्राप्त होते ही वेतन निर्धारण कर दिया जाएगा। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व में लगभग सवा सौ शिक्षकों का वेतन निर्धारण उक्त आलोक में किया जा चुका है तथा उनका लेखा सत्यापन भी हो चुका है ऐसी परिस्थिति में मार्गदर्शन की आशा में शिक्षकों का कार्य लंबा खींच सकता है। डोर स्टेप माध्यम से एमडीएम को विद्यालयों तक पहुंचाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में टेंडर निकल चुका है। शिक्षा शिक्षक से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक प्रतिनिधियों को नियमित वार्ता हेतु आमंत्रित करने का आश्वासन जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया।*
*प्रतिनिधिमंडल में श्री सुनील कुमार, श्री सरोज कुमार लेंका, श्री सुनील कुमार यादव, श्री भुरका वयार बेसरा, श्री माधिया सोरेन, श्री अजम्बर सिंह सरदार, श्री संजय केसरी, श्री अनिल कुमार प्रसाद तथा श्री ओम प्रकाश सिंह शामिल थे।*