घाटशिला:- बुरुडीह जलाशय (डैम) स्थित जेड एक्स ( Z X) जेडेक्स बॉयज के ३तिसरा वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “मिलान समारोह सह वनभोज” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह जे एम एम के केन्द्रीय महासचिव श्री बाबुलाल सोरेन व विशिष्ट अतिथि के तौर पर धालभुमगढ के जिला पार्षद सदस्य श्री हेमंत मुण्डा व गुड़ाबन्दा के जिला पार्षद सदस्य श्री शिवनाथ माण्डी मौजूद थे।जेड एक्स ब्वांयज के द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा केक कटकर एक – दुसरे केक खिलाकर एवं बधाई देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। उसके बाद वनभोज का आनंद लिया गया, बहुत ही अनुशासन व बेहतरीन ढंग से सारे ब्वांयज वनभोज का लुप्त उठा रहे थे। मौके पर प्रसनजीत दास , रंजीत टुडु,एल एक्स गुड्ड,राजा मुर्मू,निशांत, मुर्मू, अगस्टीन बिमल, जुझार सोरेन, योगेश तियु, दिगम्बर टुडु, चैतन हांसदा, वैद्यनाथ,बुतरु हांसदा, राजेश, मदन सोरेन, बिहारी कर्मकार,सिमाल, अर्जुन दास आदि उपस्थित थे।