बिष्टुपुर गोपाल मैदान में तीन वर्षों के बाद जमशेदपुर कार्निवाल की समारोह पूर्वक शुरुआत हुई. टाटा स्टीलके वीपी चाणक्य चौधरी ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ तीन दिवसीय कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया, जिसके बाद शहरवासियों का हुजूम इस वार्षिक आयोजन में उमड़ पड़ा.बताते चलें कि जमशेदपुर उत्सव धर्मा शहर है जहां पूरे साल कुछ न कुछ उत्सव समारोह होते रहते हैं. विशेष रूप से नवंबर से मार्च तक शहर में विविध समारोहों
की लंबी शृंखला सी चलती है, जिससे शहर का वातावरण उत्सव जैसा बना रहता है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण विगत तीन वर्षों से इनमें से अधिकांश समारोह आयोजित नहीं हो पा रहे थे. कोरोना काल खत्म होने के बाद इस वर्ष दोबारा शुरू हुई आयोजनों की कड़ी में स्थानीय गोपाल मैदान में जमशेदपुर कार्निवाल आरंभ हुआ. इस तीन दिवसीय सालाना जलसे में दर्शक विविध प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेने के साथ ही तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने जमशेदपुर कार्निवाल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर में एक के बाद एक आयोजित होनेवाले उत्सव इस शहर की विशेषता हैं. उन्होंने आम नागरिकों से टाटा स्टील एवं टाटा स्टील
यूआइएसएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्निवाल में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसका आनंद लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी तीन दिनों में शहर वासी अपनी पसंद के मनोरंजक कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही अपनी पसंद के व्यंजनों का भी आनंद लें.उन्होंने इस आयोजन को सामाजिक समरसता का उदाहरण बताते हुए कहा कि इसमें शामिल होनेवाले सारे लोग जमशेदपुर वासी बन कर हिस्सा लेते हैं. बता दें कि जमशेदपुर कार्निवाल के तहत जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन ने तरह- तरहके स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी बनाये हैं, जिन पर देश भर के व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है. कार्निवाल के उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी के साथ टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआइएसएल के कई वरीय पदाधिकारियों के साथ ही होटेलियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.