जागरूकता हेतु जागरूकता रथो को जिला मुख्यालय से किया गया रवाना
6 से जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा इस वर्ष 71 वॉ, 72 वॉ तथा 73 वॉ डॉग शो का आयोजन
जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां एवं चाईबासा के जिला मुख्यालय के समक्ष आदिवासी सेंगल अभियान के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया
जिला मुख्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन
जागरूकता हेतु जागरूकता रथो को जिला मुख्यालय से किया गया रवाना
जमशेदपुर के सभी प्रखंड क्षेत्रों मे समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन 4 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, इसके जागरूकता हेतु जागरूकता रथो को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया.
इन रथो को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग पदाधिकारी ने मिलकर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, मुख्य रूप से इन शिवरों मे दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा, जिससे की सभी दिव्यांगो को सरकारी योजनाओं का लाभ पहँचाया जा सके, वहीँ शिविर मे आम जनों के लिए पेंशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी कई योजनाओं के प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे.
6 से जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा इस वर्ष 71 वॉ, 72 वॉ तथा 73 वॉ डॉग शो का आयोजन
जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा इस वर्ष 71 वॉ, 72 वॉ तथा 73 वॉ डॉग शो का आयोजन अगले छह से लेकर आठ जनवरी तक लोयला ग्राउंड मे आयोजित होने जा रहा है.देश भर के सभी राज्यों से यहाँ करीब 450 स्वान शो मे हिस्सा लेंगे, वैसे विगत दो वर्षो से इस डॉग शो का आयोजन बंद था, लेकिन इस बार फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है, इस बार के शो मे बड़ी संख्या मे विदेशी ब्रीड के स्वान देखने को मिलेंगे,लगातार तीन दिनों तक यहाँ अलग अलग कैटागरी मे प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे, इस दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र लेबराडोर स्पेशलिटी शो एवं बिगल स्पेशलिटी शो होगा, वहीँ देश और विदेशों से आये जज यहाँ जूरी होंगे, इसकी जानकारी क्लब की अध्यक्ष रूचि नरेन्द्रन ने बुधवार को आयोजित एक वार्ता मे दी.
जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां एवं चाईबासा के जिला मुख्यालय के समक्ष आदिवासी सेंगल अभियान के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया
बुधवार को कोल्हान के तीनो जिले जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां एवं चाईबासा के जिला मुख्यालय के समक्ष आदिवासी सेंगल अभियान के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया, सरना धर्म कोड को लागु किये जाने की मांग की गई.
आदिवासी सेंगल अभियान के अध्यक्ष सालखान मुर्मू ने कहा की कोल्हान के धरती चायबासा मे आगामी सात जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होगा और इसके माध्यम से वे आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे, इन्होने कहा की आदिवासियों का वोट अगर भाजपा को चाहिए तो उन्हें सरना धर्म कोड को लागु करना होगा, वहीँ उन्होने आदिवासी जाती मे कुड़मी महतो को शामिल करने के मामले पर कहा की अगर कुड़मी महतो को आदिवासी श्रेणी मे शामिल किया जाता है तो यह आदिवासियों के ऊपर अत्याचार होगा और इसे भी सरकार को पारित नहीं करना चाहिए, इन दोनों ही मांगो को लेकर इनके द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया.
जिला मुख्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन
जमशेदपुर मे संथाल स्टूडेंट यूनियन के द्वारा सरकारी उच्च विद्यालय मे कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के बहाली मे संथाल भाषा को शामिल किये जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया.
इन्होने कहा की आगामी दिनों मे सरकारी उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों मे कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की बहाली होनी है जिसमे अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, ओड़िया, उर्दू एवं बांग्ला भाषा को शामिल किया गया है लेकिन इसमें संथाल भाषा को शामिल नहीं किया गया जो गलत है, इन्होने मांग उठाई है की इस बहाली मे संथाल भाषा को शामिल कर इसके शिक्षकों की भी बहाली की जाये.