संभव संस्था के सदस्यों ने बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों के बीच बांटा खेल सामग्री
जमशेदपुर 27 दिसंबर – संभव संस्था के सदस्यों ने बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। इस वितरण की जानकारी देते हुए संभव संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह जी ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह में वैसे बच्चों को रखकर शिक्षा दी जाती है, जिन्होंने अपने अतीत में कोई अप्रिय कार्य किया है। इन बच्चों को एक निश्चित समय तक समाज से दूर रखा जाता है,
ताकि वे अपने बुरे स्वभाव को छोड़कर एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी बन सके। अब नए वर्ष की शुरूआत होने वाली है इसलिए हमारे संस्था के द्वारा इन बच्चों को उपहार स्वरूप हाथ घडी़, खेलने हेतु कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, लूडो, फुटबाॅल दिया गया है।
इस अवसर पर संभव संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह, अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह, श्रीमती अंजुला सिंह, पुष्पा सिंह, पी॰.पुष्पलता, रूपा माडिया, गुड्डू माडिया, राजेश सिंह व घाघीडीह शिशु निकेतन प्रशासन के लोग मौजूद थे।