सीजीपीसी जमशेदपुर के नये प्रधान का चुनाव मतदान के मध्यम से होना तय
जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल में अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन
सोनारी थाना क्षेत्र निवासी निशा पांडे ने आत्महत्या की
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे पर हो कानूनी कार्यवाही: मिशन मोदी अगेन
चार दिसंबर को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान मे क्रिसमस कर्णीवाल सह ट्राइबल फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन
मुस्लिम समुदाय के शादी विवाह समारोह में फजूल खर्ची बंद करने का फरमान होगा जारी
सीजीपीसी जमशेदपुर के नये प्रधान का चुनाव मतदान के मध्यम से होना तय
सीजीपीसी जमशेदपुर के नये प्रधान का चुनाव मतदान के मध्यम से होना तय हो गया, गुरुवार को पांच सदस्य चुनाव कमिटी ने यह फैसला लिया.
वैसे आपसी सहमति हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहाँ पांच सदस्य चुनावी कमिटी के अलावे चारों प्रत्याशी मौजूद रहे, कई विषयों पर यहाँ बातचीत चली, बावजूद इसके सभी एक मत नहीं हुए और अंततः चुनावी कमिटी ने मतदान के प्रक्रिया को अपनाते हुए नये प्रधान को चुने जाने की घोषणा कर दी, आगामी 3 दिसंबर को स्कूटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, वहीँ चार दिसंबर को नाम वापसी की तिथि होगी, जिसके बद जिला प्रशाशन द्वारा तय तिथि मे मतदान एवं मतगणना को पूरी की जाएगी, जिसके बाद विजेता प्रत्याशी को सिजीपीसी का नया प्रधान नियुक्त किया जायेगा.
जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल में अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल में अग्निशमन विभाग द्वारा आगजनी की घटना में किस तरह से अपने आप को सुरक्षित रखते हुए हैं आग पर काबू पाना है अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किस प्रकार से करना है ऐसी विशेष जानकारी दी गई जहां उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल कर प्रशिक्षण प्राप्त किया
आगजनी की घटना घटने के बाद स्थितियां काफी विकराल हो जाती है, सूझबूझ से काम नहीं लेने पर कई गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं लोगों की जाने चली जाती लोग आगजनी घटना में झुलस जाते हैं, आगजनी की घटना ना हो ऐसी विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न ना हो इन सब को देखते हुए सदर अस्पताल परिसर में अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया गया जहां इस अभियान के तहत अस्पताल में आगजनी की घटना से बचने के लिए लगाए गए अग्निशामक यंत्रों को चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जहां इस प्रशिक्षण में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने आगजनी की घटना को वक्त रहते रोकने, आगजनी की घटना के बाद स्थिति को काबू करने, अग्निशामक यंत्र को सही तरीके से इस्तेमाल करने की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी दी गई, वही जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि आगजनी की घटना से कैसे लोग अपने आप को सुरक्षित रखेंगे खासकर अस्पतालों की अगर बात की जाए तो यहां मरीज रहते हैं और ऐसी घटना हो जाएगी तो स्थितियां विकराल हो सकती है ऐसी घटनाओं को कैसे समय रहते रोका जा सके अग्निशामक यंत्र किस तरह से चलाना है आगजनी की घटना को वक्त रहते कैसे काबू पाना है इस पर विशेष जानकारी दी गई है साथ ही उन्होंने बताया कि एक सरकारी नंबर है 9304959411 जिस पर कॉल कर आगजनी जैसी घटना की विपरीत परिस्थिति में तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी जा सकती हैं ताकि वक्त रहते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच सके
सोनारी थाना क्षेत्र निवासी निशा पांडे ने आत्महत्या की
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय निशा पांडे नामक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी कगलनगर बड़तल्ला की रहनेवाली निशा पांडे के माता- पिता किसी काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए हैं. गुरुवार की शाम पड़ोसियों ने उसे घर में फंदे से झूलता देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. उधर परिजन भी घर पहुंचे और अपनी बेटी को फंदे से झूलता देखते ही उनका रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे पर हो कानूनी कार्यवाही: मिशन मोदी अगेन
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण की उपाधि देने पर मिशन मोदी अगेन पीएम नामक संस्था ने भारत सरकार से मांग की है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिका अर्जुन पर कानूनी कार्रवाई करें। प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं पूरे देश का होता है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को रावण का उपाधि देना भारतीय संस्कृति में गाली माना जाता है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनसे पूरे देश की जनता से माफी मांगने पर मजबूर करना होगा। वैसे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे देश की जनता से माफी मांगे ।वही इस मामले को लेकर आज मिशन मोदी अगेन नामक संस्था ने उपायुक्त के माध्यम से भारत सरकार को एक पत्र लिखा है और अपना विरोध जताया।
रॉकी सिंह जिला अध्यक्ष मिशन मोदी
चार दिसंबर को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान मे क्रिसमस कर्णीवाल सह ट्राइबल फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन
जमशेदपुर मे आगामी चार दिसंबर को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान मे क्रिसमस कर्णीवाल सह ट्राइबल फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ मशहूर ईसाई गीतकार शेलडन बंगेरा अपने आवाज का जलवा बिखेरेंगे.
झारखण्ड आर्गेनाइजेसन फॉर सोसल हार्मोनी द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, बड़ी संख्या मे पुरे कोल्हान प्रमंडल से ईसाई समुदाय के लोग इस फेस्टिवल मे शामिल होंगे, पहली बार इस तरह का आयोजन शहर मे होने जा रहा है, जहाँ ईसाई कल्चर की झलक देखने को मिलेगी, आयोजकों ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी, इन्होने कहा की यहाँ क्रिसमस की धूम के साथ ट्राइबल फूड का मजा लोगों को मिलेगा, यहाँ लोगों के एंट्री पर कोई शुल्क नहीं है, दोपहर तिन बजे से रात के नौ बजे तक इसका आयोजन चलेगा.
मुस्लिम समुदाय के शादी विवाह समारोह में फजूल खर्ची बंद करने का फरमान होगा जारी
जमशेदपुर मे भी लागु होगा मुश्लिम समुदाय मे शादी के वक़्त फीजुल खर्ची को बन्द करने का फरमान मौलना हाफिज अनवर हुसेन ने कहा यह हमारे शरीयत के खिलाफ है.
जमशेदपुर मे भी मुश्लिम समुदाय के लोगों की बैठाके शुरू हो गयी है मौलना हाफिज का कहना है की हमारे शरीयत मे बैंड. बजा. फटाका फोड़ना नाच गाना सब हराम है इस लिए हम लोगों ने तय किया है की अगर कोई आपने बच्चे के निकाह मे इन सभी बातो को दरकिनार नहीं किया और शादी मे फिजूल की खर्ची बन्द नहीं की तो कोई भी मौलाना इनके घर निकाह पढ़वाने नहीं जाएगा, अगर लड़की वालो से गलती हो गयी हो तो ऐक जुर्माना लगा कर निकाह करवाया जएगा. यह आज से करीबन 10 साल पहले जमशेदपुर मे इसकी सुरवात की गयी थी लेकिन कालान्तर मे यह जारी नहीं रखा जा सका था लेकिन अब यह नियम पूरी तरह से लागु किया जाएगा, शरीयत मे फिजूल की खर्ची हराम माना गया है इस लिए इस बार किसी भी निकाह मे घर नाच गाना. बैंड बजा और फटाका फूटा तो उसके घर कोई भी मौलाना नहीं जाएगा निकाह पढ़वाने
हाफिज अनवर हुसैन जमाते उल्लेमा जमशेदपुर