पाकुड़ जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हिसाबी राय ने उपायुक्त पाकुड़ श्री वरूण रंजन से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग से संबंधित ज्ञापन उनके कार्यालय कक्ष में सौपा।साथ में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिकेत गोस्वामी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सादेकुल आलम मौजूद थे। भाजपा नेता ने उपायुक्त पाकुड़ का ध्यान आकृष्ट कराया की हाल के दिनों में मोटरसाइकिल की चोरी ही नहीं बल्कि गृहभेदन,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाएं लगा में लगातार वृद्धि हुई है।इन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख स्थलों यथा स्वामी विवेकानंद चौक,नेताजी सुभाष चौक,रेलवे गुमटी,खुदीराम बोस चौक, गांधी चौक,ताजिया चौक,अंबेडकर चौक,बिरसा चौक,इंदिरा चौक,अटल चौक,रविंद्र चौक,व्यवहार न्यायालय, सिद्धो-कान्हो मुर्मू पार्क के निकट, उप विकास आयुक्त आवास की ओर जाने वाली सड़क सहित प्रमुख मंदिरों एवं मस्जिदों में सीसीटीवी का अधिष्पन नितांत जरूरी है।आगे उन्होंने कहा कि उक्त स्थानों पर सीसीटीवी से लगने न केवल अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में ब्लकि अपराधियों की धरपकड़ में सहूलियत होगी।अगर पाकुड़ की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन को कई फायदे होंगे जहां पूरी पाकुड़ की सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी हो सकेगी।
उपायुक्त पाकुड़ वरुण रंजन ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पाकुड़ में सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता है।उन्होंने आश्वासत किया कि बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरों के लगाने की सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर फरवरी माह तक उल्लेखित स्थानों पर केमरा को लगा दिया जाएगा।