पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के आरोप पर पलटवार कर बड़ा खुलासा किया है. नीतीश कुमार ने पीके पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर ने उन्हें जदयू को कांग्रेस में मिलाने की सलाह दी थी.
सीएम नीतीश कुमार ने पीके के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वे उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने ऑफर भी दिया था. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. मुझे भी जदयू को कांग्रेस में मिलाने की सलाह दी थी. वे जदयू का कांग्रेस में
विलय करवाना चाहते थे.