फर्स्टस्टेप इंडिया इवेंट एंड एंटरटेनमेंट 18 को कराएगा फैशन शो
जमशेदपुर 7 सितंबर – फास्टस्टेप इंडिया इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट 18 सितंबर को नेक्स्ट टॉप मॉडल इवेंट आयोजित करने जा रहा है! जिसकी जानकारी देने के लिए फास्टस्टेप इंडिया इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट ने आज एक प्रेस वार्ता किया! इस प्रेस वार्ता में संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह ने बताया कि
फास्टस्टेप इंडिया इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट 18 सितंबर को नेक्स्ट टॉप मॉडल इवेंट आयोजित करने जा रहा है!
जिसका उद्देश्य शहर की अनछुई प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना और इसके उभरते हुए सितारों को मंच के साथ मौका देना है! इस नेक्स्ट टॉप मॉडल इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 सितंबर रखी गई है! इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली फोटोग्राफरों, डिजाइनरों, मॉडलों, हेयरड्रेसर और मेकअप कलाकारों के लिए एक मंच प्रदान करना है। विजेताओं को मोमेंटो के साथ सर्टिफिकेट दिया जाएगा! इस दौरान प्रतिभागियों के बीच फिटनेस राउंड,
टैलेंट राउंड, सवाल-जवाब राउंड और प्रेजेंटेशन राउंड होगा। इस प्रतियोगिता में मिस्टर, मिसेज, मिस और किड्स नाम से 4 कैटेगरी रखी गई हैं। यह आयोजन प्रतिभा, संस्कृति और इसकी सुंदरता का मिश्रण होगा। इस प्रेस वार्ता में संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह, कार्यक्रम के आयोजक सुशांतो, अपराजिता विशाल सिंह और शर्मिष्ठा राय उपस्थित थे!