झूठा श्रेय लेने की लत लग गई है मंगल कालिंदी को : अप्पू तिवारी
आज दिनांक 6 अगस्त दिन शनिबार को आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंगल कालिंदी पर हमला बोला और कहा कि “सरकार भी मेरी सियासत भी मेरी फैसले भी मेरे विरोध भी मैं करू” इस नीति के तहत आगे बढ़ रहे
मंगल कालिंदी वर्तमान में सरकार का कोई नीति निर्धारण तय नही हो पा रहा है और राज्य को आपसी भाईचारे खत्म कर एक दूसरे को लड़ाने झगड़ने और जनता को आग के मुह में धकेलने का काम कर रही है चाहे स्थानीय नीति हो , रोजगार नीति हो, शिक्षा नीति हो ,स्वास्थ्य नीति हो या नगर निगम हो नगरपालिका में होल्डिंग टैक्स का मामला हो हर क्षेत्र में सरकार फिसड्डी साबित हो रही है और
उनके विधायक सह विधानसभा में सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक रहे मंगल कालिंदी द्वारा झूठी वाह वाही लेने की आखिर क्यों सुध पड़ी है जबकि मामला अभी भी विचारधीन है और इस मामले में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इसका विरोध करते आये है और सत्तापक्ष में रहकर ढोंग करने का कार्य कर रहे है
इससे बेहतर है कि सरकार आपकीं बात नही सुनती है सरकार निकम्मी है तो फिर विधानसभा से इस्तीफा देकर जनता के बीच मे आइये अन्यथा ढोंग करना बंद करे आपके ढोंग को जुगसलाई की जनता बेहतर ढंग से जानती है और इसका माकूल जबाब देने को तैयार बैठी है !