उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 25.07.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा बताया गया कि एनजीटी एक्ट द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर पूर्णतः रोक है इसे संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें साथ ही कहा की किसी तरह के अवैध खनन ना हो संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त द्वारा कहा गया की अवैध खनन ना हो इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाएं एवं अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।
उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी से अब तक किए अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया की जिला में अवैध खनन के मामले आती है तो इसके जिम्मेदार जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी होंगे।
आसनसोल दुमका मुख्य मार्ग में बालू लदा वाहनों को पकड़ा गया था। इस परिपेक्ष में उपायुक्त द्वारा कृत करवाई एवं अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई जिसपर जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया साथ ही ऑनलाइन चलान सहित अन्य कागजात चेक किया गया जिसमें जांच सही पाया गया तदोपरांत वाहनों को छोड़ दिया गया। उपायुक्त द्वारा कहा गया की चलान सहित अन्य दस्तावेज बंगाल सरकार से जांच कर पूर्ण रूप से संतुष्ट हो लें तदोपरांत अग्रेतर करवाई करें।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, ज़िला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।