Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जानें कोल्हान की सुर्खियां,भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा—–
    Breaking News Headlines कारोबार जमशेदपुर झारखंड राजनीति

    जानें कोल्हान की सुर्खियां,भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा—–

    Devanand SinghBy Devanand SinghJuly 19, 2022No Comments11 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर :बढ़ती मेहँगाई ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन

    जमशेदपुर शहर को अब अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जिला प्रसाशन तैयार

    जमशेदपुर के टिमकन कंपनी गेट पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं सी. एस. आर फंड के तहत क्षेत्र का विकास किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया

    राजनगर :22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

    महिला कॉलेज में छात्राओं को करना पड़ रहा है समस्याओं से सामना

    हाई कोर्ट के निर्देश पर परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल लीज की जमीन पर अवैध कब्जे को जिला प्रशासन अतिक्रमण मुक्त किया

    जमशेदपुर मे प्रजापिता ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की ओर से आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक शहर मे विशेष मेडिटेशन कैम्प का आयोजन

    जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्श कॉलोनी निवासी से गहनो की लूट

    जमशेदपुर के भिलाईपहाड़ी निवासी भुवन सबर की जमीन का मुआब्जा वर्षो बाद उन्हें विधायक राम दास सोरेन के प्रयास से दिलवाया गया, भुवन सबर इसपर काफ़ी खुश नजर आये

    इन दिनों जोर- शोर से जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने की कवायद 

    भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी जमशेदपुर लोकल काऊंसिल की ओर से देश मे बढ़ती मेहँगाई ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन रैली निकाली गई.
    रैली पार्टी कार्यालय से निकलकर जिला मुख्यालय पहँची जहाँ इन्होने प्रदर्शन किया, देश मे बढ़ते मेहँगाई, बेरोजगारी ओर केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ इन्होने राज्य भर मे मंगलवार को प्रदर्शन किया, ओर तमाम जिले के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा, साथ ही कहा की अगर सरकार इनके मांगो पर कार्य नहीं करती है तो इनके द्वारा चरमबद्ध आंदोलन किया जायेगा

    जमशेदपुर शहर को अब अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जिला प्रसाशन तैयार

    जमशेदपुर शहर को अब अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जिला प्रसाशन कमर कस चुकी है, जहाँ साकची के बाद अब मानगो क्षेत्र मे भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

    मानगो नगरपालिका के कार्यपालक अभियंता मंगलवार को डिमना मुख्य रोड किनारे लगे अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे, इस दौरान सड़क पर सब्जी बेच रहे लोगों एवं ठेले खोमचे को हटाया गया वहीँ बड़े स्थाई दुकानों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर अस्थाई निर्माण किया गया था जिसे भी अभियान के तहत हटाया गया ओर सभी को आगे अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई, इस दौरान नगरपालिका के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने कहा की अभी सभी को हिदायत देकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, आगे अतिक्रमण करने पर सभी से फाइन वसूला जायेगा और उसपर भी बात नहीं बनी तो दुकानों को सील कर दिया जायेगा, वहीँ सड़क पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को उन्होने सब्जी मंडी मे जाकर दुकान लगाने की हिदायत दी.

     

    जमशेदपुर के टिमकन कंपनी गेट पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं सी. एस. आर फंड के तहत क्षेत्र का विकास किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
    भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व मे यहाँ प्रदर्शन किया गया, इस दौरान प्रदर्शन कर इन्होने टिमकन कंपनी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा, जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा की टिमकन कंपनी प्रबंधन स्थानीय युवाओं का एवं समस्याओं की अनदेखी कर रही है, कंपनी बाहर से लोगों को लाकर स्थाई रोजगार दे रही है जबकि स्थानीय शिक्षित युवा बेरोजगार बैठे हैँ, साथ ही सी. एस. आर के तहत होने वाले कार्य भी नहीं हो रहे हैँ, ऐसे मे इन्होने कंपनी प्रबंधन से दोनों ही मांगो पर विचार करते हुए इसपर जल्द से जल्द करवाई करने की मांग की.
    अमित अग्रवाल ( जिला अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा )

    राजनगर :22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

    राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत तुमुंग पंचायत के पहाड़पुर गांव के समीप नीम के पेड़ से झूलते 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान पहाड़पुर के राजकुमार महतो पिता शंकर महतो के रूप में हुई है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. नीम के पेड़ पर युवक रस्सी के सहारे फंदे से झूलता हुआ मिला. जहां पर युवक का शव मिला उस जगह को सलूकचट्टानी कहा जाता है. ग्रामीणों के अनुसार उस जगह पर लोग सुबह शाम उठते बैठते हैं. सुबह नित्य कर्म के लिए लोग उधर जाते हैं. आज सुबह ही ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके युवक के शव पर पड़ा. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर शव देखने को लेकर लोगों की भीड़ जुट गई है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं. इधर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गरीब घर का है और किसी के साथ इतना दोस्ती नहीं करता था. लेकिन प्रायः मोबाइल फोन में व्यस्त रहता था. इधर घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद ही कुछ पता लगाया जा सकता. हत्या या आत्महत्या है. यह जांच का विषय है. वहीं राजकुमार के चचेरे भाई ने बताया कि राजकुमार ने आत्महत्या किया है. कल शाम को ड्यूटी से लौटकर घर आया था. खाना खाया. इसके बाद सब सो गए. सुबह हमलोग ड्यूटी के लिए रेडी हो रहे थे. सुबह जब हमलोग मैदान तरफ गए तो पेड़ पर लटका शव पर पड़ा. पहले तो पहचान में नहीं आ रहा था. लेकिन कपड़े से उसकी पहचान की गई. घर में आकर देखे तो वह घर में नहीं था. तब लगा कि वह राजकुमार का ही शव है. वह हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहता था. घर में किसी तरह का कोई विवाद झगड़ा नहीं हुआ था.

    महिला कॉलेज में छात्राओं को करना पड़ रहा है समस्याओं से सामना

    जमशेदपुर के महिला कालेज को अब विश्वविद्यालय का तगमा मिल चूका है और इससे यहाँ इंटर की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ इनकी शिक्षा बंद हो गई है.
    – छात्राओं ने इसके विरोध मे मंगलवार को प्राचार्य कक्ष का घेराव किया. छात्राओं ने कहा की इस कालेज को लगभग तीन वर्ष पहले ही विश्विद्यालय का तगमा मिल चूका था, और नियम के तहत विश्विद्यालय मे इंटर की पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन बावजूद इसके छात्रों का नामांकन इंटर के लिए लिया गया लेकिन प्लस वन की पढ़ाई पूरी होने के बाद अब प्लस टू का नामांकन नहीं लिया जा रहा है और प्लस वन का प्रेक्टिकल परीक्षा को भी रोक कर रखा गया है, प्राचार्य का घेराव कर छात्राओं ने अपने भविस्य की चिंता करते हुए अपने पढ़ाई को पूर्ण करवाये जाने की मांग की.

    जमशेदपुर मे प्रजापिता ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की ओर से आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक शहर मे विशेष मेडिटेशन कैम्प का आयोजन

    जमशेदपुर मे प्रजापिता ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की ओर से आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक शहर मे विशेष मेडिटेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई.
    – कैम्प का आयोजन बिस्टुपुर स्थित राम मंदिर परिसर मे किया जायेगा जहाँ राजयोगिनी विदूषि ब्राम्हकुमारी कंचन बहनजी द्वारा सभी को मेडिटेशन करवाया जायेगा, सुबह सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक यह कैम्प चलेगा जिसके बाद शाम को साढ़े चार बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक भागवत कथा आध्यात्मिक रहस्य के बारे मे सभी को बताया जायेगा, इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर सेंटर हेड अंजू बहन ने कहा की मेडिटेशन के माध्यम से मानव के अंदर भय, चिंता, निराशा दूर होती है, मेडिटेशन का अभ्यास करवाकर शहरवासियों को तनावन्मुक्त जीवन व्यतीत करने की शिक्षा देने हेतु इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.

    हाई कोर्ट के निर्देश पर परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल लीज की जमीन पर अवैध कब्जे को जिला प्रशासन अतिक्रमण मुक्त किया

    हाई कोर्ट के निर्देश पर परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल लीज की जमीन पर अवैध कब्जे को जिला प्रशासन अतिक्रमण मुक्त किया, आपको बता दें जिस स्थान पर प्रशासन का बुलडोजर चला उस स्थान पर 2007 से बी पी एल ई केस चल रहा था,जहाँ हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 6 डिसमिल जमीन पर बने अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त किया
    परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल क्षेत्र में बीडी सिंह नाम के शख्स द्वारा संत एंथोनी स्कूल के नाम पर सरकारी भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया था,जहां इस संदर्भ में 2007 में तत्कालीन सीओ द्वारा बीपीएल ई केस दर्ज किया गया, हाई कोर्ट में केस हारने के बाद बी डी सिंह के 6 डिसमिल जमीन पर स्कूल के नाम पर किए गए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, वही इस दौरान जांच के क्रम में अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने पाया कि 6 डिसमिल के अलावा 75 डिसमिल पर भी बी डी सिंह के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने 15 दिन के अंदर सरकारी भूमि को खाली करने के संदर्भ में बीडी सिंह को नोटिस दिया, 15 दिनों के बाद पुनः अतिक्रमण युक्त 75 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश जारी किया है, इधर अतिक्रमण अभियान के दौरान हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई, जानकारी देते हुए मजिस्ट्रेट रश्मि रंजन ने बताया कि कोर्ट निर्देश पर कार्रवाई की गई जो आगे भी जारी रहेगी

    रश्मि रंजन मजिस्ट्रेट

    जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्श कॉलोनी निवासी से गहनो की लूट

    जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्श कॉलोनी निवासी से गहनो की लूट दो स्कूटी सवार अपराधियों ने दी, करीब साढ़े चार लाख के गहने की लूट यहाँ हुई.
    बताया जाता है की बड़े ही अनोखे अंदाज से यहाँ लूट कांड को अंजाम दिया गया, अपराधियों ने पहले से ही निश्चित तौर पर रेकी की थी, बताया जाता है की महिला अपने घर के सामने की दुकान पर कुछ सामान लेने निकली थी ओर उसी वक्त दो स्कूटी सवार दो अपराधी वहां पहुंचे ओर महिला से कहा की आपके तीनो बेटे की तरक्की आपके गहनो के कारण नहीं हो रही है, सभी गहने उतारकर बैग मे रख लीजिये ओर 1 से 11 तक आँख बंद कर गिनती गिनिये, महिला इन अपराधियों के जाल मे फ़स गई ओर उन्होंने ऐसा ही किया, जैसे ही महिला ने आँख बंद कर गिनती शुरू की, दोनों अपराधी गहनो से भरा बैग लेकर भाग निकले, इसके बाद महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चूका था, फिलहाल महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस फिलहाल मामले की जाँच मे जुटी है.

    जमशेदपुर के भिलाईपहाड़ी निवासी भुवन सबर की जमीन का मुआब्जा वर्षो बाद उन्हें विधायक राम दास सोरेन के प्रयास से दिलवाया गया, भुवन सबर इसपर काफ़ी खुश नजर आये.

    बता दे की भुवन सबर के जमीन को स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के तहत कनाल निर्माण हेतु अधिग्रहण कर लिया गया था, और उसका मुआब्जा भी उन्हें नहीं मिला था, इसपर भुवन सबर ने तत्कालीन स्थानीय जिला परिषद पिंटू दत्ता से इसपर न्याय करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद झामुमो ने वर्ष 2016 से इसके लिए चरमबद्ध आंदोलन शुरू किया और वर्ष 2019 मे विधायक बनने के बाद रामदास सोरेन ने इस मामले को विधानसभा मे उठाया था, जिसके बाद जाँच कमिटी का गठन हुआ और जमीन की जाँच की गई, जिसपर भुवन सबर सही पाए गए, इसके बाद जिला प्रसाशन के पहल से उन्हें मुआब्जा स्वरुप लगभग तीस लाख रूपए प्रदान किया गया, विधायक रामदास सोरेन ने इसकी जानकारी एक पत्रकार वार्ता कर दी.

    रामदास सोरेन ( विधायक, घाटशीला)

    इन दिनों जोर- शोर से जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने की कवायद 

    जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने की कवायद इन दिनों जोर- शोर से चल रही है. खुद जिले के उपायुक्त शहर को जाम मुक्त कराने सड़क पर नजर आई. इतना ही नहीं शहर के सभी निकाय भी शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने में लगे हैं. मंगलवार को जहां मानगो नगर निगम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला. वही जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बाजार क्षेत्र में बेतरतीब ऑटो पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने ऑटो चालकों से स्टैंड से ही पैसेंजर उठाने की अपील की. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि दोबारा जहां-तहां ऑटो पार्क कर पैसेंजर उठाते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं ऑटो चालकों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया, कि प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleसरायकेला :उपायुक्त ने सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम मे आए फरियादियों की समस्याओ से अवगत हो, त्वरित समाधान के दिए निदेश
    Next Article सांसद विद्युत बरण महतो ने केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से आज नई दिल्ली में मुलाकात की

    Related Posts

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता

    May 24, 2025

    अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे

    May 24, 2025

    आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    May 24, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता

    अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे

    आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने टाटा स्टील कलिंगानगर परियोजना के दूसरे चरण के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया

    सांसद विद्युत महतो की अगुवाई में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर बिस्टुपुर तुलसी भवन में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

    स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए डी डी त्रिपाठी।

    प्रधानमंत्री जी का “एक देश, एक चुनाव” का सपना अवश्य साकार होगा – अमरप्रीत सिंह काले

    रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में मिहीजाम नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई

    जमशेदपुर का साकची बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की ज़द में:आकाश शाह

    डीडीसी एवं बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.