दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधी रात के बाद जेईई मेन पहले सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जेईई परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा जून 2022 में हुई थी. इस बार 12वीं पास स्टूडेंट्स को जेईई परीक्षा में शामिल होने ते दो अवसर मिलेंगे. जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा जुलाई के आखिरी हफ्ते में होगी. जेईई मेन पहले सत्र के परीक्षा परिणाम में देरी को लेकर स्टूडेंट्स में काफी रोष था.
एनटीए ने बी.आर्क, बी.प्लानिंग, बी.ई और बी.टेक सेशन 1 पेपर्स के लिए जेईई मेन रिजल्ट जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेशन 1 के लिए JEE Main Final Answer Key जारी की थी. फाइनल आंसर की से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. उस दौरान स्टूडेंट्स को उस पर ऑब्जेक्शन करने का मौका दिया गया था.