अपने ही सरकार के खिलाफ हुए कांग्रेसी
मंत्री चंपई सोरेन एमजीएम अस्पताल पहुंचे रिश्तेदार के उचित इलाज का दिया निर्देश
जमशेदपुर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मानगो प्रखंड कमेटी उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
कश्मीरी पंडितों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा को किया गया नमन
भाजपा बिरसानगर मंडल ने भगवान बिरसा को किया नमन पहुंचे उपाध्यक्ष बबुआ सिंह
वीर शहीद बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस पर द्वारा माल्यार्पण
जमशेदपुर के जिला मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है
अपनी ही सरकार में विरोध के में नजर आ रही कांग्रेस अब सड़क पर उतर कर राज्य सरकार के फैसले का विरोध कर रही है जहां जिला मुख्यालय पहुंचे कांग्रेसी नेताओं के द्वारा उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने की मांग कर रहे हैं वही इस संबंध में कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार का यह फैसला जन विरोधी है जनता के समर्थन में अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जनता के हित को देखते हैं बढ़ाएं गए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने की मांग कर रहे हैं वही अपने मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मुलाकात कर सरकारी फैसले का विरोध करेंगे
एलबी सिंह (कांग्रेसी नेता)
प्रिंस सिंह (युवा कांग्रेसी प्रदेश सचिव)
मंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे रिश्तेदार के उचित इलाज का दिया निर्देश
मंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां वे अपने रिश्तेदार को देखने के बाद अस्पताल अधीक्षक को उचित ईलाज का निर्देश दिया और रिश्तेदार को दिलासा देने के बाद चलते बने. इस दौरान ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी मौजूद रहीं. हालांकि वे भी अपने विधानसभा के किसी मरीज से मिलने यहां पहुंची थी. बताया जा रहा है कि मंत्री चंपई सोरेन के रिश्तेदार कोवाली कलिया बेड़ा निवासी 15 वर्षीय सावन मुर्मू को बीते मंगलवार की रात जहरीले सांप ने डस लिया था, जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. मंत्री उसी को देखने यहां पहुंचे थे. वही मंत्री एवं विधायक की मौजूदगी में अस्पताल पहुंचे लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए. मरीजों ने अस्पताल पर दवा ना देने का आरोप लगाया. इस सवाल के जवाब में मंत्री और विधायक ने चुप्पी साध रखी. उन्होंने बताया कि इस निमित्त उनका यह दौरा नहीं है, इसलिए इस मामले पर बोलना उचित नहीं होगा. इसको लेकर बाद में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी.
जमशेदपुर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मानगो प्रखंड कमेटी उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर में निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है. लगभग सभी निजी स्कूलों द्वारा किसी न किसी रूप से अभिभावकों का दोहन किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी मौन धारण किए हुए हैं इसको लेकर गुरुवार को मानगो प्रखंड कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंच उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से कांग्रेसियों ने बताया कि कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल प्रबंधन द्वारा 11 वीं के छात्रों से नामांकन के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर 8,355 / – (आठ हज़ार तीन सौ पचपन) रूपये की अवैध वूसली की जा रही है, जो कि तर्क संगत नहीं है. एवं अभिभावकों पर दबाव दिया जा रहा है, कि अन्यथा विद्यालय में नामांकन नहीं लिया जाएगा. इस तरह स्कूली शिक्षा का यह अति व्यावसायीकरण किया जाना दर्शाता है, एवं अभिभावकों पर जबरन अतिरिक्त बोझ थोपा जा रहा है. कांग्रेसियों ने पूरे मामले की जांच कराते हुए उपायुक्त से विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है कि अगर इस मामले में प्रशासनिक चुप्पी कायम रहेगी तो कांग्रेस को आंदोलन को बाध्य हो जाएगा. हालांकि कांग्रेस के इस चेतावनी में कितना दम है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वैसे डीबीएमएस स्कूल ही नहीं शहर के लगभग सभी निजी स्कूलों में कमोवेश यही हालात बने हुए हैं.
कश्मीरी पंडितों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन
कश्मीरी पंडितों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में गुरुवार को जमशेदपुर में श्री परशुराम शक्ति सेना ने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने संबंधित एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिले के उपायुक्त के माध्यम से सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से सेना के सदस्यों ने बताया कि जम्मू- कश्मीर राज्य के कश्मीर घाटी क्षेत्र में आए दिन कश्मीरी पंडितों की हत्याएँ हो रही है. हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में कश्मीरी पंडितों की हत्या बहुत ही सुनियोजित तरीके से आतंकियों द्वारा की जा रही है. इस घटना में कहीं न कहीं स्थानीय समुदाय विशेष का भी हाथ है, जो यह नहीं चाहते हैं कि, कश्मीरी हिन्दू वापस अपने घर लौटें. कश्मीर में धार्मिक असहिष्णुता चरम पर है, तथा वे किसी भी कीमत पर कश्मीरी पंडितों को बसने नहीं देना चाहते हैं. कश्मीरी पंडित 1990 से ही खानाबदोश की जिन्दगी जी रहे हैं. उनकी घर वापसी तय होनी चाहिए लेकिन उनके सुरक्षा के साथ अपने ही देश में दर- दर की ठोकरे खाने वाले कश्मीर पंडितों की इस हालत को देखकर ब्राह्मण समाज काफी मर्माहत है. उन्होंने बताया कि अगर ये हत्याएं बंद नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज अपने कश्मीरी पंडित भाईयों के इस दशा को देखकर आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो सकता है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सवाल किया है कि भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सुरक्षा देती है, फिर अपने ही देश में कश्मीर पंडितों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों हो रहा है, इसके साथ भारत के अन्य राज्यों से जो हिन्दू नागरिक कश्मीर में रह कर अपना व्यवसाय या कारोबार कर रहे हैं, उनकी भी हत्या हिन्दू होने के कारण बड़ी ही निर्ममतापूर्वक कर दी जा रही है. ज्ञापन के माध्यम से सेना ने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति इस मामले पर जरूर संज्ञान लेंगे और कश्मीरी पंडितों की रक्षा हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उप राज्यपाल जम्मू- कश्मीर को देंगे जिससे कश्मीरी पंडितों एवं अन्य हिन्दू नागरिकों की की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा को किया गया नमन
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर आज कदमा कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरीय महामंत्री मनोज झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर,दिनेश पोद्दार ,जयप्रकाश साहू, इरशाद हैदर अमित कुमार ,रवि दुबे ,धनु महतो के साथ बहुत सारे कार्यकर्तागण उपस्थित थे
भाजपा बिरसानगर मंडल ने भगवान बिरसा को किया नमन पहुंचे उपाध्यक्ष बबुआ सिंह
भगवान बिरसा मुंडा जी की शहादत दिवस पर भारतीय जनता पार्टी बिरसानगर मंडल के तत्वावधान में बिरसानगर संडे मार्केट के पावन धरती पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा जी की अमर आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हमसबो ने नमन किया।
माल्यार्पण में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सह बिरसानगर प्रभारी बबुआ सिंह ,मंडल अध्यक्ष बबलू गोप जी,पुर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल जी,बोल्टू सरकार जी,नरेश प्रसाद जी,कृपा गोप जी ,खोखन जी ,राजेश कुमार जी,बबन जी आदि काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
वीर शहीद बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस पर द्वारा माल्यार्पण
आज दिनांक *09.06.2022* दिन- *गुरुवार* को *वीर शहीद बिरसा मुंडा जी के 122वाँ शहादत दिवस पर यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत के द्वारा बिरसानगर संडे मार्केट स्थित बिरसा पहाड़ पर बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तथा इसके पश्चात हमने स्वस्थ समाज और झारखंड की उन्नति के लिए प्रार्थना की मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह सचिव पूनम देवी मंत्री संगीता सिंह महामंत्री बिंदु सिंह सदस्य रेखा सिंह सदस्य अभिषेक सिंह कोषा अध्यक्ष समरजीत सिंह सदस्य देवाशीष झा इत्यादि उपस्थित रहे