[su_youtube url=”https://youtu.be/EuFTa5wqWNw”]
जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की म्यूजिक शिक्षिका काकोली सरकार ने विद्यालय प्रबंधन और सचिव अंकुर सिन्हा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से काकोली सरकार ने विद्यालय प्रबंधन पर विगत 6 महीने से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा सचिव अंकुर सिन्हा पर छुट्टी लेने पर चार्जशीट देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. काकोली सरकार ने बताया कि विद्यालय में उनकी तरह और भी कई शिक्षक शिक्षिकाएं हैं जिन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर काम छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है. उन्हें भी पिछले 6 महीने से परेशान किया जा रहा है. थक हार कर वे उपायुक्त कार्यालय पहुंची है, ताकि प्रशासन इस मामले पर गंभीरता दिखाए और शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय व अत्याचार पर रोक लगाए. उन्होंने बताया कि शिक्षकों से टॉयलेट तक साफ कराई जा रही है. जिसकी जांच कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से काकोली सरकार ने खुद के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है, ताकि उनका परिवार और बच्चों का भविष्य संवर सके.