श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं. दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. दोनों ईंट भट्टे में काम करते थे. घायल मजदूर का इलाज श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया है कि मृतक मजदूर बिहार का रहने वाला था और उसका नाम दिलखुश था. आतंकियों की गोलीबारी के बाद खून से लथपथ दोनों मजदूरों को श्रीनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिलखुश ने दम तोड़ दिया. गोरिया की हालत स्थिर बतायी जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों ने घेर लिया है. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि कश्?मीर में आतंकी अब टारगेट किलिंग कर दहशत फैलाना चाहते हैं, वे गैर कश्मीरी और हिंदू नागरिकों को टारगेट बनाकर हमले कर रहे हैं. गुरुवार को ही आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार मोहनपोरा के देहाती बैंक में तैनात थे.