जामताड़ा:राष्ट्र संवाद की खबर पर लगी मुहर, विश्वसनीयता बरकरार| आपको बताते चलें बीते 28 मई को राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड प्रभारी निजाम खान ने पूरे जामताड़ा जिले का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 मुखिया प्रत्याशियों के मत का आकलन करते हुए यह राष्ट्र संवाद पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी कि पूरे जामताड़ा जिला के कुल 118 पंचायत में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेंगे कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बाबूधन सोरेन|आकलन सच होने पर गर्व होते हुए यह आपको बता देना चाहता हूं कि बाबूधन सोरेन को 2982 मत प्राप्त हुए तो वही उसके प्रतिद्वंदी वैद्यनाथ हेंब्रम को मात्र 188 मत प्राप्त हुआ जो कि बाबुधन सोरेन ने 2794 मतों से जीत दर्ज की है| जो पूरे जामताड़ा जिला में 118 पंचायत के मुखिया प्रत्याशीयों में सबसे ज्यादा बाबुधन सोरेन को मत मिला और जीत का आंकड़ा भी पूरे जिले में सबसे ज्यादा है| बताते चलें प्रतिद्वंदी वैद्यनाथ हेम्ब्रय भूतपूर्व मुखिया सोनामोनी हांसदा के पति जो कि पूर्व में विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रहे है|लगातार लगभग 12 साल पति-पत्नी के मुखिया का कार्यकाल संभालते हुए भी बाबुधन सोरेन ने इतने भारी मतों से जीत दर्ज किया| बताते चलें बाबूधन सोरेन विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत थालपोता गांव के निवासी है जो गरीब परिवार से है| बता दे 1 जून देर शाम को जामताड़ा नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह स्थित मतगणना स्थल परिसर पर कुंडहित अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने बाबुधन सोरेन को विक्रमपुर पंचायत के मुखिया पद घोषणा करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दिया| मौके पर जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी हरेंद्र राय, कुंडहित अंचल के प्रधान लीपिक अबरार अहमद खान मौजूद थे|
जामताड़ा जिला में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करने को लेकर के की गई प्रकाशित खबरें????????????????
पूरे जामताड़ा जिला में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करने वाले हैं मुखिया प्रत्याशी बाबूधन सोरेन ,होंगे नए मुखिया ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और राष्ट्र संवाद से जुड़ने के लिए क्लिक करें ????????
https://kutumbapp.page.link/VpHrN1ajXUGc6dGB6