जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, पार्टी मिलान केंद्र व डिस्पैच सेंटर सहित अन्य कोषांगों का निरीक्षण किया
आज दिनांक 14 मई 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, पार्टी मिलान केंद्र व डिस्पैच सेंटर सहित अन्य कोषांगों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त द्वारा मतपेटिका कोषांग का निरीक्षण कर आवश्यक मतपेटिकाओं की संख्या, प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराई गई मतपेटिकाओं की संख्या व रिजर्व मतपेटिकाओं की संख्या सम्बन्धी जानकारी लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने अमिट स्याही, पेपर सील, लिफाफा, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण हस्त पुस्तिका सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने वाली अन्य लेखन सामग्रियों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
आउट डोर स्टेडियम में बनाए गए पार्टी मिलान केंद्र सह डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया।उपायुक्त ने मतदान पदाधिकारियों के डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए चुनाव के पूर्व योजनाबद्ध तरीके से मतदान पदाधिकारियों को बूथ तक रवाना करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा कोषांग के कार्यप्रणाली का अद्यतन जानकारी लेते हुए बताया कि पंचायत निर्वाचन के सफलतम संचालन में आपकी सहभागिता सर्वोपरी है,आप सभी अपने निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए कार्य को संपादित करें।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा.पु.से.), जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी सहित संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।