नारायणपुर में मिले संभावित चिकन पॉक्स के मरीज
नारायणपुर /जामताड़ा
नारायणपुर प्रखंड के कोईडीहा गांव में 6 संभावित चिकन पॉक्स के मरीज मिले हैं।इन मरीजों के लक्षण में बुखार के साथ शरीर में दाना निकल आने के लक्षण हैं।जिसकी सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप बराई के नेतृत्व में शुक्रवार को कोईडीहा गांव पहुंचकर संभावित मरीजों का मेडिकल जांच करने के बाद उसका ब्लड सैंपल लेकर उसे जांच करने हेतु धनबाद भेज दिये।इसके पश्चात गांव में ACS करते हुए मरीज को खाने के लिए निशुल्क विटामिन ए की खुराक दी गई।मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताये कि नारायणपुर प्रखंड के कोईडीहा गांव में पाये गये चिकेन पाॅक्स के मरीजों की पहचान कोईडीहा गांव वासी अकबर अंसारी की पत्नी 35 वर्षीय नूरजहां बीबी, लतीफ अंसारी की पत्नी 18 वर्षीय अपसाना खातून, अकबर अंसारी के पुत्री 4 वर्षीय असयाना खातून, अजहर अंसारी के पुत्र 8 वर्षीय मंजूर अंसारी, सफाऊल अंसारी की पत्नी 40 वर्षीय गुलबानू बीबी तथा करीमुद्दीन अंसारी की पत्नी 45 वर्षीय बसीरन बीबी के रूप में हुई है।जिनका मेडिकल जांच के बाद ब्लड सैंपल लेकर जांच करने हेतु धनबाद लेब भेज कर मरीजों को खाने के लिए निशुल्क दवा दिया गया।मौके पर रंजना कुमारी, सुकन्या सोरेन के अलावे कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नारायणपुर में संभावित 6 चिकन पॉक्स के मरीज पाए गए हैं |सभी का सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है |जांच रिपोर्ट आने के बाद कंफर्मेशन होगा |अभी तत्काल ट्रीटमेंट किया जा रहा है| नारायणपुर में वैक्सीनेशन रेट कम है| कम होने के कारण इस तरह की बीमारी हो रहे हैं| लोगों से अपील है अपना वैक्सीनेशन जरूर कराएं|
एसके मिश्रा ,सिविल सर्जन ,जामताड़ा