भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे श्री पवन अग्रवाल ने जमशेदपुर खासकर बारीडीह बस्ती और एग्रिको में रोड की हालत और तेजी से वाहन चलाने के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है . उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जिस मुस्तैदी से हेलमेट जांच किया जाता है सिर्फ और सिर्फ मुद्रमोचन के लिए काश ट्रैफिक पुलिस सड़क में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी ठोस कदम udhathi तो बालक की जान बचायी जा सकती थी। श्री अग्रवाल ने शनिवार की सुबह बारीडीह बस्ती लोहिया पथ निवासी छात्र आदित्य प्रसाद के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि होनहार छात्र का असामायिक निधन से बेहद मर्माहत हैं। अफसोस की बात तो यह है कि 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक उस स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जब्त नहीं कर पाई जिसके चलते यह दुर्घटना हुई . उन्होंने मांग की कि पुलिस दुर्घटना की जांच में तेजी लाए ताकि पीड़ित परिवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित ₹100000 का मुआवजा और इंसुरेंस से होने वाले ₹500000 का लाभ मिल सके. श्री अग्रवाल ने यह भी कहा की दुर्घटना के बाद छात्र को मर्सी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां के डॉक्टरों और प्रबंधन ने जो रवैया अपनाया ,वह खेद जनक है . दुर्घटना की स्थिति में यह नैतिक जिम्मेदारी है कि जिस किसी नजदीक के अस्पताल में पीड़ित को ले जाया जाए उसकी चिकित्सा तुरंत उपलब्ध कराई जाए, लेकिन मर्सी अस्पताल ने इस जवाबदेही का निर्वहन नहीं किया. ऐसे में जिला प्रशासन को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके.
घटना के बाद पवन अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन मिश्रा से बातचीत की और बारीडीह बस्ती के दुर्घटना स्थल पर बंपर सहित अन्य सुरक्षा उपाय करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने एग्रिको में बनाई जा रही सड़क में सुरक्षा मापदंडों के पालन का भी आग्रह किया ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके . कैप्टन मिश्रा ने पवन अग्रवाल के आग्रह को स्वीकार करते हुए सोमवार को बारीडीह बस्ती और एग्रिको की बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया ताकि सुरक्षा से संबंधित आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
बारीडीह बस्ती में छात्र को टक्कर मारने वाले स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को ढूंढने में विफल पुलिस पर पवन अग्रवाल ने उठाए सवाल, सड़क सुरक्षा को लेकर जुस्को का भी ध्यान किया आकृष्ट,मर्सी अस्पताल के रवैये पर जताया अफसोस