इन दिनों जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले का तस्करी हो रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है |ऐसे में कोयले की तस्करी होने से माफियाओं की बल्ले-बल्ले होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय होने लगा है| आखिर यह सब कोयला के अवैध कारोबार में कौन संगलिप्त है? किन के संरक्षण में इस तरह का काला कारोबार हो रहा है| यह सब मामला जांच का विषय बनता दिखाई दे रहा है| ऐसे में मामले को प्रशासन को गंभीरता पूर्वक लेने की आवश्यकता है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है|