✍️निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमपुर पंचायत के बाघाशोला के सुबोध राय इस समय न्याय के लिए दर-दर भटक रहे है, पर सुनने वाला कोई नही है|उन्हें एक सरकारी आवास मिला है|ढलाई लेवल तक बना लिया है|छद ढलाई के लिए सिमेंट, गिट्टी व लेबर, मिस्त्री तथा मशीन भी लाया|यहां तक तो ठीक है|पर उन्हें गांव के दया राय, मानिक राय, निमाय राय, षष्ठी राय, धनीक राय दबंगई रूप से नही बनाने दे रहे है|पूर्व में काम में बाधा डाला गया है|सुबोध राय बताते है कि सीआई द्वारा उन्हें घर बनाने को कहा गया है|कहा कि उसका कोर्ट द्वारा डिग्री भी हुआ है|सबसे आश्चर्य बात है कि सुबोध बताते हैं कि प्रभारी सीआई चंद्रदेव दास ने लाभुक से 9 हजार रूपया रिश्वत लिया है|सुबोध ने कहा कि घर बनायिये दिक्कत नहीं होगा और आज छद ढलाई के समय अंचल कार्यालय द्वारा कुछ भी कार्रवाही नही की जा रही है|यही नही एक आश्चर्य की बात यह भी है कि कुंडहित अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद को पीड़ीत लाभुक की व्याथा बतायी गयी तो कहा कि यह सब काम हम अभी नहीं देखेंगे|अब बतायिये ये सब अगर सीओ नहीं देखे तो फिर पीड़ीत अपना फरियाद लेकर कहा जायेगा|हां कम से कम सीओ को अभी नही तो कभी तो पीड़ीत की व्याथा को सुनना चाहिए|ऐसे में यह सब रवैया देखने पर पदाधिकरी की मन बढ़ाव की ओर इशारा करता है| प्रभारी सीआई चंद्र देवदास का पीड़ित व्यक्ति के बारे में पक्ष लेने पर बात को आधा अधुरा कहकर फोन को काट दिया गया वही 9 हजार रूपया रिश्वत के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया| ऐसे में मामला जांच का विषय बनता दिखाई दे रहा है| जिले के वरीय पदाधिकारी को मामले की जांच करनी चाहिए| अगर संबंधित पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं उसके ऊपर उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के आवश्यकता है कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है|