कन्हैया पासवान की रिपोर्ट
होली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने विधि व्यवस्था से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें होली पर्व को शांति वातावरण में मनाने हेतु बेगूसराय जिला अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने होली पर्व को लेकर पूरे जिले में निरोधात्मक कार्यवाही धारा 107/116 द0प्र0स0 के तहत कुल 3353 व्यक्तियों पर की गई है। जिसमें सबसे अधिक भगवानपुर में 300 , साहेबपुर कमाल में 300 , बलिया में 222 , व्यक्तियों से 01-01लाख का बांड भरवाया गया है।
हैबिचुअल ऑफेंडर पे 110 द0प्र0स0 के तहत कुल 17 व्यक्तियों से 05-05 लाख का बांड डाउन करवाया गया है, जिसमें सबसे अधिक डंडारी से आज बलिया से 06 है। सभी 36 थाना गोपी एवं पांच अनुमंडल में कुल 41 शांति समिति की बैठक की गई है जिसमें सभी सदस्यों को सौहार्द बनाए रखने के लिए कहा गया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि होली में डीजे पूर्ण तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी थाने मे डीजे संचालकों का पूरा देवरा रजिस्टर में संधारित कर लिया गया है। जिले में कुल 505 डीजे संचालकों से धारा 107 के तहत 05-05 लाख का बांड करवाया गया है। जिसमें सबसे अधिक बीरपुर थाना में 70 ,शाहपुर कमाल थाना में 52 , मंसूरचक थाना में 50 ,व्यक्तियों पर बॉन्ड डाउन कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उपद्रव एवं अफवाह फैलाने वालों पर बेगूसराय पुलिस के द्वारा होली समापन तक लगातार नजर रखी जाएगी इसके लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें फेसबुक , ट्विटर , व्हाट्सएप ,पर नजर रखी जा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सभी थानों में बने कुल 36 साइबर सेना ने ग्रुप के द्वारा निगरानी की जा रही है। बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 06243 – 230300 है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने होली को देखते हुए जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु 1367 बल एवं 1000 तलाठी बल की तैनाती करवाया है। होली को देखते हुए देसी विदेशी शराब के विरुद्ध पिछले सप्ताह में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें ड्रोन का इस्तेमाल सबसे अधिक बछवाड़ा थाना अंतर्गत क्चमथा दियारा में किया गया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 1 सप्ताह में कुल 58 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। देशी 276 लीटर एवं विदेशी 1512 लीटर शराब जप्त किया गया। 7500 कच्चा महुआ माल का विनिस्टीकरण किया गया है। एवं सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में गस्ती करना सुनिश्चित करेंगे।