जमशेदपुर स्वामी जी की जयंती को सफल बनाने के लिए स्वामी सहजानंद संस्थान और ब्रह्मर्षि विकास मंच के पदाधिकारियों ने की निर्णायक बैठक राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा जयंती समारोह
स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान एवं ब्रह्मर्षि विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में 12 मार्च को स्वामी जी की 133वी जयंती पर पारिवारिक मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कदमा स्थित संस्थान के भवन में किया जा रहा है. यह आयोजन पिछले 7 साल से लगातार किया जा रहा है. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहेंगे. ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह, महासचिव अनिल ठाकुर एवं संस्थान के अध्यक्ष दीपू सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्था स्वामी जी के वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को हमेशा से चरितार्थ कर रही है. इस संस्थान के द्वारा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, गरीब कन्याओं की शादी में मदद एवं विभिन्न तरह के जरूरतमंद परिवार को हर तरह की मदद की जाती रही है. विकास सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस 28 अप्रैल को ऑल इंडिया स्वामी सहजानंद दिवस मनाने का निर्णय लिया था. यह निर्णय स्वामी जी का राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए लिए थे. स्वामी जी देश के पहले ऐसे किसान आंदोलन के जनक है जिन्होंने कहा था कि मेरा खून खौल उठता है जब मैं किसी किसान दलित या आदिवासी को प्रताड़ित होते देखता हूं. स्वामी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी महान मानव थे. उनके बताए मार्ग एवं आदर्शों का पालन कर ही हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. इस अवसर पर ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह, महासचिव अनिल ठाकुर, संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह, स्वामी सहजानंद कल्याण संस्थान के अध्यक्ष दीपू सिंह, महासचिव जयकुमार, देवानंद सिंह, राकेश कुमार, सुधांशु कुमार, शुभाशीष उपाध्याय, अशोक कुमार, रवि भूषण शर्मा, राजेश आदि मौजूद थे.
आगामी 12 मार्च को ब्रम्हर्षि भवन कदमा में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 133 वीं जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता एवं राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के सबसे बड़े हिमायती थे और जमीदारी प्रथा के घोर विरोधी थे. उन्होंने सर्वहारा अभियान की नींव डाली थी. वे किसी खास जाति की बात नहीं करते थे. हर साल स्वामी जी की जयंती को धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल भी स्वामी जी की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसमें समाज के ही कलाकार रंगारंग प्रस्तुति देंगे. हालांकि कलाकारों के नाम का जिक्र उन्होंने नहीं किया.