कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड क्षेत्र में इस बार शिक्षक नियोजन में 3डीलर का चयन किया गया है जिसमे एक डीलर बोले हमे शिक्षक के पद पर योगदान नही करना है जन वितरण प्रणाली विक्रेता ही बनकर रहना है।इस संदर्भ में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार झा ने बताया कि लीलहौल पंचायत के एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता जय प्रकाश साहू ,हरदिया से सबनम कुमारी एवं बिष्णुपुर क्योटहर से बंदना कुमारी का चयन शिक्षक पर हो गया जिसमें हरदिया के सबनम कुमारी ने डीलर के पद से त्यागपत्र दे दी है वही लीलहौल के जयप्रकाश के बारे में बताये कि योगदान देने की तिथि से पूर्व खाद्यान्न का उठाव कर लिया है वे बताया कि वितरण करने के बाद त्यागपत्र देकर शिक्षक के पद पर योगदान कर लूंगा वही बंदना के बारे में बताये की यह बोली है कि मुझे शिक्षक के पद योगदान नही करना है डीलर के ही काम करूंगी।